Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: चरम पर पहुंची विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई, स्वीमिंग पूल में फेंके कपड़े

Bigg Boss 11: चरम पर पहुंची विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई, स्वीमिंग पूल में फेंके कपड़े

बिग बॉस का सीजन 11 भी काफी पिछले सालों की तरह हंगामेदार है. बिग बॉस के घर में छोटे पर्दे की मशहूर अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे और टीवी चैनलों के प्रोग्रामिग हेड रह चुके विकास गुप्ता काफी सुर्खियों में हैं. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों की लड़ाई हर रोज बढ़ती हा जा रही है. शिल्पा बात-बात पर विकासे पंगे लेने से बाज नहीं आ रही हैं, जिसके कारण दोनों की लड़ाई काफी बढ़ चुकी है. इतना ही नहीं विकास का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने शिल्पा शिंदे का सारा सामान स्वीमिंग पूल में फैंक दिया.

Advertisement
  • October 7, 2017 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बिग बॉस का सीजन 11 भी काफी पिछले सालों की तरह हंगामेदार है. बिग बॉस के घर में छोटे पर्दे की मशहूर अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे और टीवी चैनलों के प्रोग्रामिग हेड रह चुके विकास गुप्ता काफी सुर्खियों में हैं. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों की लड़ाई हर रोज बढ़ती हा जा रही है. शिल्पा बात-बात पर विकासे पंगे लेने से बाज नहीं आ रही हैं, जिसके कारण दोनों की लड़ाई काफी बढ़ चुकी है. इतना ही नहीं विकास का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने शिल्पा शिंदे का सारा सामान स्वीमिंग पूल में फैंक दिया.
 
जी हां. शिल्पा विकास गुप्ता को बार-बार गाना गाकर चिढ़ा रही हैं. शिल्पा शिंदे को उस वक्त गुस्सा आ गया जब उनका सामान गायब हो गया था. उन्होंने काफी देर तक अपने सामान को ढ़ंढ़ा लेकिन फिर भी नहीं मिला, बाद में उन्हें पता चला कि उनका सामान बाहर पड़ा है. जब शिल्पा ने बाहर जाकर देखा तो विकास ने गुस्सा में शिल्पा शिंदे का सारा सामान स्वीमिंग पूल में फैंक दिया था. 
 
 
बता दें कि इससे पहले विकास गुप्ता शिल्पा की किसी बात को लेकर काफी नाराज थे. जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में विकास गुप्ता कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं इन्हें इतने आराम से सोने नहीं दूंगा. मुझे ऐसा कुछ करना है कि मैं बिग बॉस कि प्रॉप्टी न खराब करू, इन्हें टच भी नहीं करना है, क्योंकि इन्हें टच करने से कोई फायदा नहीं है. लेकि मैं इन्हें सोने नहीं दूंगा. 
 
इसके बाद विकास उनके बेड के पास जोर – जोऱ से बर्तन बजाने लगते हैं. इस बीच हीना खान यह कहती हुई नजर आ रही हैं सॉरी बोलकर सबकुछ खत्म कर दो शिल्पा. इनका सब कुछ होने के बावजूद शिल्पा कोई रिएक्ट नहीं करती हैं. 
 
 
इसके बाद शिवानी दुर्गा आकर शिल्पा को बड़े आराम से समझाते हुए कहती हैं कि एक बात कहूं शिल्पा सॉरी बोल दो, तो इस पर शिल्पा तुरंत जवाब देते हुए कहती हैं कि किस लिए मैं तो गाना गा रही थी सिर्फ और फिर से गाऊंगी. इसके बाद विकास गुप्ता कहते हैं कि शिल्पा आप सॉरी बोलोगे और आप देखना आप जरूर बोलोग, क्योंकि किसी की मां को गाली देकर आप ऐसे नहीं सो सकते आराम से.
 
वहीं विकास शिल्पा को परेशान करने के लिए उनका सामान छिपा देते हैं. अलगे सुबह शिल्पा शिंदे बार – बार विकास को परेशान करती हुई उन पर पानी के छींटे फेंकती हैं. इस पर विकास हितेन तेजवानी से कहते हैं कि जबरदस्ती पानी छिड़का रही है मेरे ऊपर मैने कहा मत करो तो पानी निकाल रही हैं कि मेरे मुंह पर फेंक सके.
 
 

Tags

Advertisement