Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नोटबंदी पर ए आर रहमान का नया संगीत ‘द फ्लाइंग लोटस’, कहा- सरकार की मंशा सही थी

नोटबंदी पर ए आर रहमान का नया संगीत ‘द फ्लाइंग लोटस’, कहा- सरकार की मंशा सही थी

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने नोटबंदी के बाद लोगों की प्रतिक्रिया और उसके प्रभाव को संगीत में पिरोने की कोशिश की है.

Advertisement
  • October 7, 2017 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने  नोटबंदी के बाद लोगों की प्रतिक्रिया और उसके प्रभाव को संगीत में पिरोने की कोशिश की है. रहमान ने ‘द फ्लाइंग लोटस’ नाम से सिंगल लॉन्च किया है जिसमें संगीत के माध्यम से नोटबंदी की प्रशंसा और नाराजगी दिखाने की कोशिश की गई है.
 
रहमान ने कहा कि ‘द फ्लाइंग लोटस’ बढ़ते हुए भारत से प्रेरित है जो भारत की अबतक के सफर को बयान करता है. उन्होंने ये भी कहा कि ‘ मैं नोटबंदी के दौरान भारत में होने वाली गतिविधियों पर कुछ बनाना चाहता था साथ ही ये भी बताना चाहता था कि इसका भविष्य में क्या असर होगा.’ 
 
गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को पीएम मोदी ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके बाद पुराने 500 और 1000 के नोट को वापस बैंकों में जमा करने का आदेश दिया गया था. सरकार के इस फैसले से देशभर में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. कुछ लोगों ने इस फैसले को सही बताया था जबकि कुछ लोगों ने खास तौर पर विपक्ष ने इसे फ्लॉप शो करार दिया था. 
 
 
बहरहाल रहमान ने अब संगीत के जरिए नोटबंदी को बयां किया है. बतौर रहमान ‘ नोटबंदी भारत के लिए दिलचस्प चरण था. साधारण लोगों पर नोटबंदी का क्या असर पड़ा उसे मैने द फ्लाइंग लोटस के जरिए व्यक्त करने की कोशिश की है’. द फ्लाइंग लोटस 19 मिनट का सिंगल संगीत है जिसे सिएटल फिम्फनी के सहयोग से बनाया गया है.   
 

 

Tags

Advertisement