नई दिल्ली: बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक बार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ने मिलकर एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बना ली थी. आप सोचेंगे कि हम एबीसीएल यानि अमिताभ बच्चन प्राइवेट लिमिटेड की बात कर रहे हैं, ये तो वो कंपनी थी, जिसके टाइटल में दोनों का नाम था. हालांकि एबीसीएल की तरह ही ये प्रोडक्शन कंपनी ज्यादा दिन नहीं चली. खास बात य़े भी थी कि दोनों ने ही परदे के पीछे रहकर इस कंपनी को खड़ा किया था, यानी उनका नाम कहीं नहीं था.
इस फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का नाम था अमिया (AMIYA) प्रोडक्शंस यानी अमिताभ का AMI और जया का YA मिलकर बन गया AMIYA. लेकिन चुनिंदा लोगों को पता था कि ये कंपनी उनकी है. इसी कंपनी ने प्रोडयूस की थी उनकी मशहूर फिल्म ‘अभिमान’.
दरअसल दोनों शादी करने का मूड बना चुके थे और इस फिल्म की रिलीज से ठीक पहले उन्होंने शादी कर भी ली थी. शादी 3 जून 1973 को हुई थी और अगले महीने यानी 27 जुलाई को उनकी फिल्म ‘अभिमान’ रिलीज हुई थी. चूंकि फिल्म शादी के बाद दो गायकों के बदलते रिश्तों पर आधारित थी, तो उन्हें लगता था कि शादी के बाद रिलीज होने पर लोग उनकी जिंदगी से जोड़कर ही इस फिल्म को देखेंगे. उनकी प्लानिंग वाकई में बेहतर थी, क्योंकि उनकी शादी के बाद हीरो-हीरोइन के शादीशुदा जीवन और कैरियर को लेकर तमाम बातें उनके फैंस को करनी ही थीं और सबकुछ फौरन रिलीज हुई फिल्म में होता तो लोगों की दिलचस्पी उस फिल्म में होनी स्वभाविक थी.
अभिमान के लिए उन्होंने साइन किया दोनों के फेवरेट डायरेक्टर हृषिकेश मुखर्जी को, जिन्हें दोनों ही गॉडफादर मानते थे. अगर अपने पेरेंट्स के बाद दोनों ने सबसे पहले जिसको अपने अफेयर की खबर दी थी, तो वो थे हृषिकेश मुखर्जी. हालांकि प्रोडयूसर्स के तौर पर फिल्म में नाम गए दोनों के सेक्रेटरीज सुशीला कामथ और पवन कुमार जैन के. दरअसल ये दोनों लोग ही उनकी प्रोडक्शन कंपनी के चेहरे थे. ये ही लोग उसे चलाते थे. लेकिन बाद में वो कंपनी बंद हो गई. दिलचस्प बात तो ये कि इसी साल अमिताभ बच्चन ने बयान दिया है कि उनको पता नहीं कि अभिमान फिल्म के राइट्स किसके पास हैं.
माना जाता है कि अमिताभ और जया ‘अभिमान’ को लेकर काफी एक्साइटेड थे, तो कई लेखकों ने इस फिल्म की कहानी में अपना दिमाग लगाया, कुल 6 थे जिनमें राजेन्द्र सिंह बेदी, ब्रजेश चटर्जी नवेन्दु घोष, मोहन एन सिप्पी, बीरेन त्रिपाठी और खुद हृषिकेश मुखर्जी शामिल थे. जहां पहले फिल्म का नाम ‘राग रागिनी’ था तो वो भी बदलकर ‘अभिमान’ कर दिया गया, ताकि कहीं से भी फिल्म म्यूजिक बेस्ड ना लगे, बल्कि सेलेब्रिटी पति पत्नी के बीच अहम की लड़ाई की तरह दिखे.
आम तौर पर माना जाता है कि फिल्म किशोर कुमार और उनकी पहली गायक वीबी रूमा के रिश्तों पर आधारित थी. इस फिल्म के लिए हृषिकेश मुखर्जी ने तय कर लिया था कि कहीं से भी मेल सुपरीयोरिटी नहीं झलकनी चाहिए, तो जया की आवाज के लिए जहां उन्होंने लता मंगेशकर को साइन किया तो अमिताभ की आवाज के लिए किशोर कुमार को साइन किया. वो चाहते तो मन्ना डे और रफी को ले सकते थे.