Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडिगो कर्मचारियों से बदसलूकी पर बोले उदित नारायण बोले- सरेआम मांफी मांगेंगे आदित्य

इंडिगो कर्मचारियों से बदसलूकी पर बोले उदित नारायण बोले- सरेआम मांफी मांगेंगे आदित्य

टीवी एंकर और गायक आदित्य नारायण का इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी के साथ बदसलूखी पर अब उनके पापा और मशहूर गायक उदित नारायण ने अब चुप्पी तोड़ दी है. जी हां उदित नारायण ने मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनका बेटा सबके सामने माफी मांगेगा. दरअसल, इंडिगो कर्मचारी के साथ बदतमीजी करने के मामले आदित्य नारायण का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सुर्खियों में आने के बाद से आदित्य नारायण की खूब किरकिरी हो रही है.

Advertisement
  • October 6, 2017 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई:  टीवी एंकर और गायक आदित्य नारायण का इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी के साथ बदसलूखी पर अब उनके पापा और मशहूर गायक उदित नारायण ने अब चुप्पी तोड़ दी है. जी हां उदित नारायण ने मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनका बेटा सबके सामने माफी मांगेगा. दरअसल, इंडिगो कर्मचारी के साथ बदतमीजी करने के मामले आदित्य नारायण का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सुर्खियों में आने के बाद से आदित्य नारायण की खूब किरकिरी हो रही है.
 
आदित्य नारायण का इंडिगो कर्मचारी के साथ बदतमीजी वाला यह वीडियो कुछ दिन पहले ही सामने आया था. अब आदित्य नारायण के पापा और मशहूर गायक उदित नारायण ने इस बारे में जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था. लेकिन जब मुझे इस घटना का वीडियो दिखाया गया तो मैं यकीन नहीं कर पाया. 
 
 
उदित नारायण ने आगे यह भी कहा कि वह हमारा अकेला बच्चा है और मेरी पत्नी और मैंने उसे सही संस्कारों और आदर्शों के साथ बड़ा किया है. आदित्य नारायण ने आगे कहा कि अगर आदित्य ने बदसलूखी की है तो यह बिल्कुल गलत है और इसके लिए वो सरेआम माफी मांगेंगे. उन्होंने कहा कि वो मुंबई पहुंचकर खुद उनसे एक पब्लिक अपॉलोजी जारी करवाएंगे.
 
बता दें कि हाल ही में गायक आदित्य नारायण का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में आदित्य इंडिगो एयरलाइन के एक अधिकारी के साथ बदसलूखी करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में आदित्य इस कर्मचारी को धमकी भी देते हुए नजर आ रहे हैं. आदित्य चोपड़ा का यह वीडियो रायपुर एयरपोर्ट की बताई जा रही है. 
 
 
खबरों की मानें तो आदित्य रायपुर में एक कार्यक्रम खत्म करने के बाद वापस जा रहे थे. तभी रायपुर एयरपोर्ट पर आदित्य की इंडिगो एयरलाइंस के एक कर्मचारी के साथ बहस हो गई. जिसके बाद आदित्य गुस्से में आग बबूला हो गए. वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि आदित्य एयरलाइंस के कर्मचारी पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए दिखा रहे हैं.
 
आदित्य इस वीडियो कर्मचारी को धमकी देते हुए भी नजर आ रहे हैं. बहस के दौरान आदित्य धमकी देते हुए कह रहे हैं कि तुम कभी ना कभी तो पहुंचोगे ना बॉम्बे, फिर तुझे देख लूंगा’ इतना ही नहीं आदित्य आगे यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर तेरी चड्डी न उतरवाई तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं.


Tags

Advertisement