Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म शेफ : सैफ अली खान की फिल्म देखने जा रहे हैं तो सोशल मीडिया पर जरा पढ़ लें रिव्यू

फिल्म शेफ : सैफ अली खान की फिल्म देखने जा रहे हैं तो सोशल मीडिया पर जरा पढ़ लें रिव्यू

सैफ अली खान की फिल्म आज सिनेमा घरों में आ चुकी है. इस फिल्म को राजा कृष्ण मेनन ने डायरेक्ट किया है. जैसा कि फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है कि ये फिल्म किसी शेफ यानि बावर्ची पर आधारित है. ये फिल्म 2014 में आई हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘शेफ’ का ऑफिशल रीमेक है

Advertisement
  • October 6, 2017 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. सैफ अली खान की फिल्म आज सिनेमा घरों में आ चुकी है. इस फिल्म को राजा कृष्ण मेनन ने डायरेक्ट किया है. जैसा कि फिल्म के नाम से ही  पता चल रहा है कि ये फिल्म किसी शेफ यानि बावर्ची पर आधारित है. ये फिल्म 2014 में आई हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘शेफ’ का ऑफिशल रीमेक है. सैफ अली खान के अलावा पद्मप्रिया जानकीरमन, शोभिता धूलिपाला, चंदन राय सान्याल, मिलिंद सोमन और स्वर काम्बलेइस ने एक्टिंग की है.
 
बता दें इससे पहले सैफ अली खान फिल्म रंगून में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा सकी थी. इसीलिए सैफ के फैंस को इस फिल्म से खूब उम्मीदें हैं.फिल्म को दर्शकों ने देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर व्यक्त की.  अगर आप भी सोशल मीडिया पर चल रही लोगों की प्रतिक्रिया को पढ़ेंगे तो खुद-ब-खुद जान लेंगे कि फिल्म शेफ कैसी है.
 
इस फिल्म पर एक्टर KRK ने अपनी प्रतिक्रिया करते हुए लिखा है कि अगर आप एक पिता और बेटे के रिश्ते पर खूबसूरत सी फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको फिल्म शेफ जरूर देखनी चाहिए.
 
सोशल मीडिया पर रितिका ने लिखा है कि सैफ की फिल्म बेहद यम्मी है. धन्यवाद इस अच्छी फिल्म के लिए.
 
ट्वीटर पर कमरान मुस्तफा ने लिखा कि शेफ फिल्म बेहद खूबसूरत फिल्म है. साथ ही ये फिल्म अच्छा मैसेज भी देती है. 

ये भी पढ़ें-.. तो इस वजह से शाहरुख खान बोले, सलमान खान और अक्षय कुमार से नहीं है मुकाबला

Tags

Advertisement