बिग बॉस 11 : आर्शी खान की इस हरकत पर भड़कीं हिना खान, कहा- इसको भी प्रियंका जग्गा की तरह धक्के मारकर निकालेंगे सलमान
बिग बॉस 11 : आर्शी खान की इस हरकत पर भड़कीं हिना खान, कहा- इसको भी प्रियंका जग्गा की तरह धक्के मारकर निकालेंगे सलमान
सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 11 का आज चौथा दिन है. बिग घर के घर में आज सुबह आर्शी खान और हिना खान के बीच लड़ाई देखने को मिली. जी हां बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट हिना खान और आर्शी खान की बिग बॉस के घर में जबरदस्त लड़ाई हुई है. दोनों की लड़ाई की शुरुआत सुबह से ही हुई जब आर्शी अपनी मनमानी करते हुए काफी सारा दूध खोल देती हैं. जिस पर हिना खान भड़क जाती हैं.
October 6, 2017 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 11 का आज चौथा दिन है. बिग घर के घर में आज सुबह आर्शी खान और हिना खान के बीच लड़ाई देखने को मिली. जी हां बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट हिना खान और आर्शी खान की बिग बॉस के घर में जबरदस्त लड़ाई हुई है. दोनों की लड़ाई की शुरुआत सुबह से ही हुई जब आर्शी अपनी मनमानी करते हुए काफी सारा दूध खोल देती हैं. जिस पर हिना खान भड़क जाती हैं.
दरअसल बिग बॉस के घर से पांचवें दिन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आर्शी खान दूध के कई पैकेट खोलते हुए नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि मेरी चाय किसने जलाई आज पूरे दिन दूध ही पीयूंगी. इस पर हिना खान को गुस्सा आ जाता है. वो कहती हैं कि आप इतना सारा दूध कैसे यूज कर सकते हो, ये सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि सबके लिए है. हिना खान कहती हैं कि यहां अपनी मर्जी से नहीं होता, यहां सबकी मर्जी से होगा और राशन सबके लिए आया है.
इस पर हितेन तेजवानी भी कहते हैं कि खाना वेस्ट मत करो आर्शी, ये सब लोगों के लिए है. जब बंदगी कालरा उनसे पूछती हैं कि तुम्हें एक्स्ट्रा पड़ा तो हम लोग पी सकते हैं, इस पर आर्शी कहती हैं नहीं कोई नहीं पी सकता और आर्शी सबके मना करने के बावजूद पूरे दूध में हल्दी मिला देती हैं.
इसके बाद हिना खान और आर्शी खान की लड़ाई बेडरूम तक पहुंच जाती हैं, आर्शी हिना खान को खूब उल्टा सीधा बोलने लगती हैं. इस पर हिना खान को गुस्सा आ जाता है और वो धमकी देते हुए कहती हैं कि अगर मुझे अगली बार हाथ लगाया न तो तुम घर के बाहर होगी.
बता दें कि इससे पहले चौथे दिन शिल्पा शिंद और हिना खान आपस में भिड़ चुकी हैं. हिना खान शिल्पा शिंदे को यह कहती हुई दिख रही हैं कि मैं विकास को ये बात बोल चुकी हूं कि आज के बाद तुम्हारे और शिल्पा के बीच में कुछ हुआ तो हम नहीं पड़ने वाले हैं, क्योंकि तुंम अब खुद हेंडल करोगे. वहीं शिल्पा हिना खान को रिप्लाई करते हुए कहती हैं कि बस बिल्कुल, ये तुम्हारा नजरियां है और मैने तुमको नहीं बोला कि तुमको नहीं बोला कि हमारे बीच में आओ, लेकिन मैं क्या करू जो उसके लिए तुम मुझे बोल रही हो.
वहीं इस पर हिना खान जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं तुम्हारे बीच में नहीं आई हूं, लेकिन अगर मुझे दिख रहा है कि किसी के साथ गलत हो रहा है तो खड़ी होंगी, तो शिल्पा कहती हैं कि तुम्हें कैसे दिख रहा है. इस पर दोनों की तू तू मैं मैं और बढ़ जाती है और हिना शिल्पा पर चिल्लाती हुई बाहर जाकर कहती हैं कि वो नहीं समझेगी यार