… तो इस वजह से शाहरुख खान बोले, सलमान खान और अक्षय कुमार से नहीं है मुकाबला
… तो इस वजह से शाहरुख खान बोले, सलमान खान और अक्षय कुमार से नहीं है मुकाबला
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान छोटे पर्दे पर जल्द 'टेड टॉक- नई सोच' नाम से एक शो शुरू करने जा रहे हैं. मुंबई में शाहरुख खान ने लॉन्च प्रग्रोम में कहा कि मेरा अक्षय कुमार और सलमान खान से मुकाबला नहीं है. दरअसल सलमान खान ने कहा था कि शाहरुख और अक्षय के लिए उनसे मुकाबला करना काफी मुश्किल होगा. इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा कि मुझे उनसे कोई खतरा नहीं है.
October 6, 2017 3:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान छोटे पर्दे पर जल्द ‘टेड टॉक- नई सोच’ नाम से एक शो शुरू करने जा रहे हैं. मुंबई में शाहरुख खान ने लॉन्च प्रग्रोम में कहा कि मेरा अक्षय कुमार और सलमान खान से मुकाबला नहीं है. दरअसल सलमान खान ने कहा था कि शाहरुख और अक्षय के लिए उनसे मुकाबला करना काफी मुश्किल होगा. इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा कि मुझे उनसे कोई खतरा नहीं है.
बुधवार को मुंबई में अपकमिंग टीवी शो के लॉन्च इवेंट में शाहरुख ने अपने शो से जुड़ी कई बातें बताई. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि सलमान के शो बिग बॉस से कॉम्पिटिशन पर आपका क्या कहना है. तब शाहरुख खान ने पत्रकारों से कहा कि ईमानदारी से बताऊं तो मेरा शो सलमान और अक्षय के प्रोग्राम की लीग से बिल्कुल अलग है. मैं उनसे मुकाबला कर ही नहीं रहा. वे दोनों बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. और सलमान ने जो भी कहा वो बहुत स्वीट तरीके से कहा था.
शाहरुख खान के साथ इस मौके पर टेड शो के हैड क्रिस एंड्रसन भी मौजूद थे. जिन्होंने टेड सीरिज की शुरुआत की थी. इस बार ये पहली बार होगा कि ये शो वेब पर नहीं बल्कि टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
गौरतलब है कि इस शो में विभिन्न फिल्ड से जुड़े कई विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा. इस शो में ये विशेषज्ञ अपने जीवन के संघर्ष को लोगों से बयां करेंगे. इस शो का मकसद दर्शकों को प्रेरित करना होगा.
खास बात ये है कि शाहरुख खान के फैंस को एक बार फिर शाहरुख छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस शो में शाहरुख खान अलग अंदाज में लोगों को एंटरटेन करते नजर आएंगे.