Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख की रेड चिलीज पर चला BMC का हथौड़ा, कंपनी बोली- गलतफहमी में सोलर पैनल तोड़ गए

शाहरुख की रेड चिलीज पर चला BMC का हथौड़ा, कंपनी बोली- गलतफहमी में सोलर पैनल तोड़ गए

मुंबई के गोरेगांव स्थित शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरनेटमेंट ऑफिस के एक हिस्से को मुंबई महानगरपालिका यानि BMC ने मंगलवार को तोड़ दिया. शाहरुख खान के ऑफिस की इस छत पर एक खाने-पीने का कैफेटेरिया बनाया हुआ था. जिस पर कार्यवाही करते हुए BMC ने ये कदम उठाया. लेकिन कंपनी का कहना है कि मुंबई महानगरपालिका के ऑफिसर्स गलतफहमी के चलते सोलर पैनर तोड़ गए.

Advertisement
  • October 6, 2017 1:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. मुंबई के गोरेगांव स्थित शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरनेटमेंट ऑफिस के एक हिस्से को मुंबई महानगरपालिका यानि BMC ने मंगलवार को तोड़ दिया. शाहरुख खान के ऑफिस की इस छत पर एक खाने-पीने का कैफेटेरिया बनाया हुआ था. जिस पर कार्यवाही करते हुए BMC ने ये कदम उठाया. लेकिन कंपनी का कहना है कि मुंबई महानगरपालिका के ऑफिसर्स गलतफहमी के चलते सोलर पैनर तोड़ गए.
 
शाहरुख खान की रेड चिलीज ऑफिस के चौथी मंजिल की छत पर एक कैफेटेरिया बनाया हुआ था. जिसके अवैध निर्माण के चलते मुंबई महानगरपालिका ने ये कदम उठाया. शाहरुख खान के इस ऑफिस के एक हिस्से को अवैध निर्माण के चलते इस कैफेटेरिया को तोड़ दिया गिराया. 
 
 
खबरों के बाद शाहरुख खान की टीम के लोगों ने इस बात के पुष्टि करते हुए कहा कि ये हमारी बिल्डिंग नहीं है. हम यहां किराएदार हैं. ये कोई कैंटीन नहीं थी. यहां पर लोग अपने घर से लाया हुआ खाना खाते थे. यहां सिर्फ कर्मचारियों को बैठने की सुविधा दी हुई है. लेकिन किसी गलतफहमी के कारण बीएमसी ने उस हिस्से को तोड़कर गिरा दिया जहां एनर्जी सेविंग सोलर पैनल लगाए गए थे. इन सोलर पैनर से पूरी बिल्डिंग यानि VFX डिविसन को ऊर्जा मिलती थी. इसीलिए हमने फैसला किया है कि इस गलत कदम के चलते हम BMC के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
 
 
बता दें यह कोई पहली बार नहीं है कि शाहरुख खान को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा है. 2015 में भी बीएमसी के अधिकारियों और पुलिस ने बांद्रा में स्थित शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’ के पास एक रैंप को ध्वस्त कर दिया था जो कथित रूप से अवैध निर्माण भी था.
 

Tags

Advertisement