Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये हैं वो खुशनसीब KBC कंटेस्टेंट, जिनसे सचिन तेंदुलकर ने किया मिलने का वादा

ये हैं वो खुशनसीब KBC कंटेस्टेंट, जिनसे सचिन तेंदुलकर ने किया मिलने का वादा

रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में शामिल हुए राजूदास राठौड़ को अब जल्द ही अपने फेवरेट क्रिकेट स्टार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिलने का मौका मिलेगा. इसकी पुष्टि खुद सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है.

Advertisement
  • October 5, 2017 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबईः रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शामिल हुए राजूदास राठौड़ को अब जल्द ही अपने फेवरेट क्रिकेट स्टार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मिलने का मौका मिलेगा. इसकी पुष्टि खुद सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है.
 
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही आज मैदान पर 10 नंबर की जर्सी पहने नजर नहीं आते हैं लेकिन आज भी उनके चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रतिभागी राजूदास राठौड़ भी सचिन के बहुत बड़े फैन हैं. इस गेम शो के दौरान राजूदास ने सचिन के प्रति अपनी मोहब्बत की बहुत सारी कहानियां सुनाईं.
 
इत्तेफाक से मास्टर ब्लास्टर यह शो देख रहे थे. सचिन को उनकी बातें इतनी पसंद आईं कि उन्होंने ट्विटर पर राजूदास का वीडियो शेयर किया और वादा किया कि वह जल्द उनसे मिलेंगे. दरअसल सचिन ने ट्विटर पर केबीसी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राजूदास अमिताभ बच्चन को बता रहे हैं कि सचिन के साथ उनका किस तरह का जुड़ाव है.
 
इस वीडियो में राजूदास बताते हैं कि वह 1996 के बाद से सचिन का हर मैच देखते आए हैं. जब वह सेंचुरी लगाते थे तो मैं 2-3 दिन इसी खुशी में पागल रहता था. जब वह 99 पर आउट होते थे तो 2-3 दिन मुझे बहुत दुख होता था. राजूदास ने बताया, सचिन का खेल देखने के लिए वह एक घंटा पहले ही टीवी सेट के सामने बैठ जाते थे. वह सचिन का कोई भी शॉट मिस नहीं करना चाहते थे.
 
 
राजूदास कहते हैं, ‘सही मायने में मेरे लिए क्रिकेट का मतलब सिर्फ सचिन ही हैं. सचिन ने खुशियां दी हैं और कई बार वह दुख की वजह भी बने. मेरी बच्ची एक बार कार्टून देखना चाहती थी और मुझे क्रिकेट देखना पसंद था. इसके चक्कर में मैंने कुछ टीवी रिमोट भी तोड़े हैं. मेरी जिंदगी का एक मकसद है कि एक बार सचिन से मिलूं और कभी ऐसा मौका आया तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी मिलेगी.’
 
सचिन ने अपने फैन राजूदास के लिए ट्विटर पर लिखा, ‘राजूदास आप बहुत अच्छा खेले. आपकी बातें सुनकर काफी मजा आया. उम्मीद करता हूं कि आप और रिमोट नहीं तोड़ेंगे. वादा है कि हम जल्द मिलेंगे.’ अब राजूदास को अपने सबसे बड़े सपने के पूरे होने का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि राजूदास ने केबीसी में 25 लाख रुपये जीते हैं.

Tags

Advertisement