हिना खान ब्यूटी सीक्रेट: वीडियो में जानें हिना खान की फिटनेस, मेकअप और फिगर का राज
हिना खान ब्यूटी सीक्रेट: वीडियो में जानें हिना खान की फिटनेस, मेकअप और फिगर का राज
टीवी रियलिट शो 'बिग बॉस 11' धमाल मचा रहा है. कई कंटेस्टेंट्स की वजह से ये शो नये क्लेवर और तेवर के साथ खूब सुर्खियां लूट रहा है. भले इस शो में सबकी निगाहें सपना चौधरी और शिल्पा शिंदे पर हों, मगर हिना खान की खूबसूरती और उनके परफेक्ट फीगर को कोई नकार नहीं सकता.
October 5, 2017 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. टीवी रियलिट शो ‘बिग बॉस 11’ धमाल मचा रहा है. कई कंटेस्टेंट्स की वजह से ये शो नये क्लेवर और तेवर के साथ खूब सुर्खियां लूट रहा है. भले इस शो में सबकी निगाहें सपना चौधरी और शिल्पा शिंदे पर हों, मगर हिना खान की खूबसूरती और उनके परफेक्ट फीगर को कोई नकार नहीं सकता.
‘बिग बॉस 11’ में सभी कंटेस्टेंट्स की बात करें तो फीमेल में हिना खान की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं. हिना खान टीवी की दुनिया की फेमस चेहरा रही हैं. हिना खान ने स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में अक्षरा के किरदार से टीवी की दुनिया में अपनी पहचान कायम की है. हिना खान हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आईं थीं, जिसमें उनका अलग ही रूप देखने को मिला था.
हिना अगर इतनी खूबसूरत और फिट नजर आती हैं तो इसके पीछे उनकी मेहनत है. वो अपनी बॉडी पर काफी ध्यान देती हैं. इसके लिए वो खूब पसीना बहाती हैं. अगर आप उन्हें जिम में वर्क आउट करते देख लेंगे तो हैरान रह जाएंग और ये सोचने लगेंगे कि सच में हिना इतना पसीना बहाती है.
हिना की खूबसूरती के पीछे एक वजह ये भी है कि वो मेकअप काफी सुंदर तरीके से करती हैं. वैसे तो वो सुंदर हैं ही, मगर उनके मेकअप करने का तरीका उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है. यही वजह है कि हर कोई उनकी खूबसूरती के इस राज के बारे में जानना चाहता है.
अपने फिटनेस पर ध्यान देने वाली छोटे पर्दे की ये अक्षरा की नाम से मशहूर हिना खान स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक ‘सपना बाबुल का’, ‘बिदाई’, ‘चाँद छूपा बादल में’ और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो 3 में अतिथि भूमिका में दिख चुकी हैं. बता दें कि हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर में हुआ है. वैसे तो इन्होंने धारावाहिक में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, मगर अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में ये क्या गुल खिलाती हैं.
देखिये कैसे अपनी फिटनेस को लेकर जिम में पसीना बहा रही हैं हिना खान-