मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के सुपरस्टार सलमान खान ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने दोनो भाई अरबाज खान, सोहेल खान और बहन अलवीरा के साथ की बचपन की फोटो शेयर की थी. सलमान खान ने लिखा था कि ‘अभी कुछ साल पहले की बात है’. सलमान खान के फोटो शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर उनके बचपन की कई तस्वीरें शेयर की गई है. ट्विटर पर शाहिद सलमानिस्तान नाम के ट्विटर हैंडल ने कई फोटो शेयर की. आज हम आपको सलमान खान के बचपन की आठ तस्वीरें दिखाएंगे. किसी-किसी तस्वीरों में सलमान काफी छोटे नजर आ रहे हैं. सलमान के सोशल मीडिया पर फोटो डालते ही ये आग की तरह वायरल हो गई. ट्विटर सलमान खान के इस पोस्ट को अभी तक 6 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट किए हैं जबकि 59 हजार से अधिक लाइक मिले हैं, सलमान खान के फैन्स इस तस्वीर पर तड़ातड़ कमेंट कर रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं.
बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि शूटिंग खत्म हो गई है. इस बात की जानकारी खुद कैटरीना ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी थी. इस फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में चल रही थी. इस फिल्म की शूटिंग 60 दिनों तक चली थी और अब इंतजार फिल्म का है जो क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को सिनमाघरों में दस्तक देगी.
यशराज फिल्म्स की बेवसाइट पर जफ़र ने अबू धाबी में शूटिंग के बारे में बताया है कि, टाइगर जिंदा है कि शूटिंग बहुत थकाऊ थी लेकिन काफी चैलेंजिंग भी थी. इस फिल्म की शूटिंग प्रिस्टिया, ऑस्ट्रिया, मोरोको और अबू धाबी में की गई है. यह फिल्म एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर है. आपको बता दें कि, सलमान की इस फिल्म से काफी अपेक्षाएं हैं चूंकि इस साल रिलीज़ हुई सलमान की ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.
बिग बॉस सीजन 11 का आगाज बीते रविवार को हुआ लेकिन बिग बॉस के फैंस के लिए उनके चहेते होस्ट सलमान खान बेहद खास हैं. सलमान बिग बॉस को सीजन 6 से होस्ट कर रहे हैं. सलमान खान को बिग बॉस के बेस्ट होस्ट में से एक माना जाता है. सलमान खान के अलावा अरशद वारसी, अमिताभ बच्चन, फराह खान. शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त जैसे स्टार्स होस्ट कर चुके हैं.
दरअसल सलमान खान को लोग उनके होस्टिंग और उनके परफेक्ट लुक के लिए खूब पसंद करते हैं. सलमान खान ने सीजन बिग बॉस सीजन 6 से होस्ट करना शुरू किया था. ये सीजन अक्टूबर 2012 में शुरू हुआ था. इस सीजन उर्वशिया डोलकिया जीती थीं. पूरे सीजन सलमान ने कई तरह के स्टाइल और डिजाइनर्स के कपड़े पहने. जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.