Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 का चौथा दिन : हिना खान को मुर्गी पकड़ते हुए लगी चोट तो सपना-प्रियांक और ज्योति को मिला ‘तोता’ से बुलवाने काम

बिग बॉस 11 का चौथा दिन : हिना खान को मुर्गी पकड़ते हुए लगी चोट तो सपना-प्रियांक और ज्योति को मिला ‘तोता’ से बुलवाने काम

सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 11 का आज चौथा दिन है. बिग बॉस सीजन 11 का दूसरा 'लग्जरी बजट' टास्क इंट्रोड्यूस किया गया. इम टास्क का दारोमदार पूरी तरह से हिना खान, पुनीश शर्मा, आर्शी खान, प्रियांक शर्मा, सपना चौधरी और ज्योति चैलेंजर्स पर है.

Advertisement
  • October 5, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 11 का आज चौथा दिन है. बिग बॉस सीजन 11 का दूसरा ‘लग्जरी बजट’ टास्क इंट्रोड्यूस किया गया. इम टास्क का दारोमदार पूरी तरह से हिना खान, पुनीश शर्मा, आर्शी खान, प्रियांक शर्मा, सपना चौधरी और ज्योति  चैलेंजर्स पर है. ये टास्क अब तक के सीजन में हुए टास्क से बिलकुल अलग है. दरअसल, बिग बॉस के इस लग्जरी टास्क का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जहां एक ओर हिना खान, पुनीश शर्मा और आर्शी खान को मुर्गी पकड़ने का काम मिला है तो वहीं दूसरी ओर प्रियांक शर्मा, सपना चौधरी और ज्योति कुमारी को तोते से बुलवाने का टास्क सौंपा गया है.
 
जी हां वीडियो में हिना खान आंखें बंद करके मुर्गियां पकड़ती हुई नजर आ रही है. तो वहीं पुनीश शर्मा और आर्शी खान उन्हें पीछे से गाइड करते हुए नजर आ रहे हैं. टास्क में हिना खान को सभी मुर्गियों को पकड़कर एक लकड़ी के बास्केट में इकठ्ठा करना है और हिना ऐसा करने में कामयाब भी हो जाती हैं, लेकिन बाद में मुर्गी कपड़ते हुए हिना खान टकरा जाती हैं और उनके खाने में चोट आ जाती है. वहीं दूसरी ओर टास्क में प्रियांक शर्मा, सपना चौधरी और ज्योति कुमारी एक साथ नजर आ रही हैं. तीनों टास्क करतेत हुए एक तोते को बुलवाने की कोशिश कर रही हैं. इस दौरान सपना चौधरी और ज्योति कुमारी तेते के सामने कह रही हैं कि आकाश निकम्मा है तो वहीं प्रियांक शर्मा तोते को कह रहे हैं सपना लाउडस्पीकर है. इस दौरान सपना तोते के सामने सीटी बजाती हुई दिख रही हैं. बता दें कि इससे पहले पहले टास्क में जुबेर खान और शिवानी दुर्गा को मछली पकड़ने का टास्क मिला जिसे दोनों ने मिलकर पूरा किया. वहीं दूसरी ओर आकाश डडलानी, वीजे बेनफाश शोनवाल्ला और बंदगी कालरा एक गधे को महलाने का काम मिला था. 
 

Tags

Advertisement