Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सगाई की खबरों का ‘बाहुबली’ ने किया खंडन, कहा- वक्त आने पर खुद बताऊंगा

सगाई की खबरों का ‘बाहुबली’ ने किया खंडन, कहा- वक्त आने पर खुद बताऊंगा

फिल्मी पर्दे के बाहुबली प्रभास ने (37) अनुष्का शेट्टी (35) से अपनी सगाई की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने इसे महज अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. सही वक्त आने पर सबको इस बारे में बताऊंगा.'

Advertisement
  • October 4, 2017 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: फिल्मी पर्दे के बाहुबली प्रभास ने (37) अनुष्का शेट्टी (35) से अपनी सगाई की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने इसे महज अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. सही वक्त आने पर सबको इस बारे में बताऊंगा.’
 
प्रभास और अनुष्का को लेकर मीडिया में खबरें चल रहीं थीं कि इस साल दिसंबर में दोनों सगाई करने जा रहे हैं. साउथ एशियन सिनेमा मैगजीन के फिल्म और फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने भी इस बात की पुष्टि की थी. हालांकि, प्रभास और अनुष्का की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई.
 
‘बाहुबली-द कनक्लूजन’ की अपार सफलता के साथ प्रभास और अनुष्का शेट्टी की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, दोनों अपने रिलेशनशिप पर कुछ भी बोलने से बच रहे थे. जिसके बाद 3 अक्टूबर को फैशन क्रिटिक उमेर संधू ने दो ट्वीट करते हुए प्रभास और अनुष्का के रिलेशनशिप का खुलासा किया. एक ट्वीट में उमेर ने लिखा कि जोड़ी के एक क्लोज फ्रेंड ने इनके रिलेशनशिप और सगाई की खबर की पुष्टि की है.
 
 
बता दें कि पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि प्रभास के घरवालों ने उनकी शादी किसी बिजनेसमैन की बेटी से तय कर दी है. गौरतलब है कि ‘बाहुबली’ की शूटिंग के दौरान प्रभास के लिए शादी के 6 हजार रिश्ते आए थे. लेकिन ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ को अपने 5 साल देने की वजह से प्रभास ने शादी नहीं की. यह भी कहा जाता है कि ‘बाहुबली’ की शूटिंग के दौरान अनुष्का के लिए भी काफी रिश्ते आए थे लेकिन प्रभास ने उन्हें किसी की दुल्हन बनने नहीं दिया.
 

‘बाहुबली’ से पहले बिल्ला (2009) और मिर्जी (2013) में भी प्रभास और अनुष्का स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया. दोनों कम ही मौकों पर साथ दिखाई देते हैं. हाल ही में ‘बाहुबली’ की पूरी टीम यानी प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती को रवीना टंडन के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था.

Tags

Advertisement