मुंबई: बिग बॉस 11 के घर में तीसरे दिन घरवालों के सुबह की शुरुआत ‘घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम…’ गाने के अलार्म के साथ हुई. जी हां सुबह-सुबह बिग बॉस 11 के घर में सभी घरवाले इस गाने पर जमकर मस्ती करते दिखे. बिग बॉस के घर में सुबह यह गाना क्या बजा, सबकी नींद खुल गई और सभी एक-एक करके शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की ‘दिल तो पागल है’ के इस गाने पर झूमते नजर आए. दरअसल आज बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंटों घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम गाना बजते ही सबकी नींद एक-एक करके खुलने लगी. इतना ही नहीं आंखे खुलते के साथ सभी कंटेस्टेंट इस गाने पर झूमते हुए नजर आए. बिग बॉस के घर में इस गाने पर सबसे ज्यादा विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, सपना चौधरी, हितेन तेजवानी और वीजे बेनफाश मस्ती करते हुए दिखे.
वहीं तीसरे दिन की इस धमाकेदार शुरुआत के बाद पूरा दिन भी हंगामेदार रहा. तीसरे दिन जहां एक ओर आकाश डडलानी, बीजे बेनफाश और बंदगी कालरा को बिग बॉस के घर में टास्क के दौरान गधे को नहलाने और खिलाने का काम मिला वहीं दूसरी ओर जुबेर खान और शिवानी दुर्गा को मछली पकड़ने का टास्क पूरा किया.
मछली पकड़ने के टास्क के बाद जुबेर खान मिमिक्री करते हुए नजर आए, वहीं तीसरा दिन लड़ाई-झगड़ों से भी भरपूर रहा. बिग बॉस के घर में जुबेर खान और बंदगी कालरा के बीच जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिली. शो में दोनों ही नाश्ते के दौरान एक-दूसरे से झगड़ पड़े. इस दौरान जुबेर ने बंदगी को यहां तक कह दिया कि मेरे नाम पर टीआरपी मत लो. इतना ही नहीं लड़ाई के दौरान जुबेर ने बंदगी को यह भी कहा कि आपने दो नांव पर पैर रख रखा है इसलिए आपके साथ ऐसा हो रहा है. वहीं इसके जवाब में बंदगी ने कहा कि हां मैने दो नांव पर पैर रखा है लेकिन आपको क्या प्रोब्लम है इससे. इसके अलावा जुबेर लड़ाई में बंदगी से कहा कि आपको बाहर कोई नहीं जानता तो इस पर बंदगी ने कहा कि आपको सभी जानते हैं न तो मैं क्या करूं. फिर जुबेर भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने कहा कि हां बाहर मुझे सब जानते हैं तभी तो बिग बॉस में बुलाया गया है. जुबेर ने कहा कि मेरा सहारा लेकर कैमरे पर आने की जरूरत नहीं है, तो इस पर बंदगी ने कहा कि उन्हें जुबेर खान का सहारा नहीं चाहिए और वो उनसे गाली से बात न करें.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…