Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 का तीसरा दिन: जुबेर खान और बंदगी कालरा का हंगामा, शिल्पा और सपना ने लिए मजे

बिग बॉस 11 का तीसरा दिन: जुबेर खान और बंदगी कालरा का हंगामा, शिल्पा और सपना ने लिए मजे

बिग बॉस 11 का आज तीसरा दिन है. बिग बॉस का तीसरा दिन भी दूसरे दिन की तरह हंगामे से भरपूर रहा है. बिग बॉस के घर में आज जुबेर खान और बंदगी कालरा के बीच जबजस्त लड़ाई देखने को मिली. शो में दोनों ही नाश्ते के दौरान एक-दूसरे से झगड़ पड़े. इस दौरान जुबेर ने बंदगी को यहां तक कह दिया कि मेरे नाम पर टीआरपी मत लो. इतना ही नहीं लड़ाई के दौरान जुबेर ने बंदगी को यह भी कहा कि आपने दो नांव पर पैर रख रखा है इसलिए आपके साथ ऐसा हो रहा है.

Advertisement
  • October 4, 2017 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बिग बॉस 11 का आज तीसरा दिन है. बिग बॉस का तीसरा दिन भी दूसरे दिन की तरह हंगामे से भरपूर रहा है. बिग बॉस के घर में आज जुबेर खान और बंदगी कालरा के बीच जबजस्त लड़ाई देखने को मिली. शो में दोनों ही नाश्ते के दौरान एक-दूसरे से झगड़ पड़े. इस दौरान जुबेर ने बंदगी को यहां तक कह दिया कि मेरे नाम पर टीआरपी मत लो. इतना ही नहीं लड़ाई के दौरान जुबेर ने बंदगी को यह भी कहा कि आपने दो नांव पर पैर रख रखा है इसलिए आपके साथ ऐसा हो रहा है.
 
वहीं इसके जवाब में बंदगी ने कहा कि हां मैने दो नांव पर पैर रखा है लेकिन आपको क्या प्रोब्लम है इससे. इसके अलावा जुबेर लड़ाई में बंदगी से कहा कि आपको बाहर कोई नहीं जानता तो इस पर बंदगी ने कहा कि आपको सभी जानते हैं न तो मैं क्या करूं.
 
 
फिर जुबेर भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने कहा कि हां बाहर मुझे सब जानते हैं तभी तो बिग बॉस में बुलाया गया है. जुबेर ने कहा कि मेरा सहारा लेकर कैमरे पर आने की जरूरत नहीं है, तो इस पर बंदगी ने कहा कि उन्हें जुबेर खान का सहारा नहीं चाहिए और वो उनसे गाली से बात न करें.
 
 
वहीं जुबेर कह रहे हैं कि उनका सिर्फ फोकस इतना यह है कि उन्हें उनके बच्चे देखें, फिर इस झगड़े में एंट्री होती है शिल्पा शिंद की. शिल्पा जुबेर से कह रही हैं कि ऐसे बच्चे देखेंगे, तो जुबेर कहते हैं कि गलत होता दिख रहे है न तो आवाज उठाओ. इस पर शिल्पा सपना चौधरी को आवाज उठाने के लिए कहती हैं और शिल्पा जोर से चिल्लाती हैं. इस पर जुबेर कहते हैं कि यहां सबको गालियों से ऐतराज है तो सब गाली खाने का काम क्यों करते हैं. 

Tags

Advertisement