Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये है बिग बॉस के होस्ट सलमान खान का सीजन 6 से लेकर 11 तक का चार्म लुक

ये है बिग बॉस के होस्ट सलमान खान का सीजन 6 से लेकर 11 तक का चार्म लुक

बिग बॉस सीजन 11 का आगाज बीते रविवार को हुआ. बिग बॉस के घर में नए मेहमानों ने एंट्री मार ली है. लेकिन बिग बॉस के फैंस के लिए उनके चहेते होस्ट सलमान खान बेहद खास हैं.

Advertisement
  • October 4, 2017 3:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बिग बॉस सीजन 11 का आगाज बीते रविवार को हुआ. बिग बॉस के घर में नए मेहमानों ने एंट्री मार ली है. लेकिन बिग बॉस के फैंस के लिए उनके चहेते होस्ट सलमान खान बेहद खास हैं. सलमान बिग बॉस को सीजन 6 से होस्ट कर रहे हैं. सलमान खान को बिग बॉस के बेस्ट  होस्ट में से एक माना जाता है. सलमान खान के अलावा अरशद वारसी, अमिताभ बच्चन, फराह खान. शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त जैसे स्टार्स होस्ट कर चुके हैं. दरअसल सलमान खान को लोग उनके होस्टिंग और उनके परफेक्ट लुक के लिए खूब पसंद करते हैं. सलमान खान बिग बॉस के हर सीजन में एक डिफ्रेंट लुक में दिखे हैं. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए सलमान खान को सीजन 6 से लेकर सीजन 11 तक के परफेक्ट अंदाज में. 
 
बिग बॉस सीजन 6
Salman Khan look in Bigg Boss
 
सलमान खान ने सीजन बिग बॉस सीजन 6 से होस्ट करना शुरू किया था. ये सीजन अक्टूबर 2012 में शुरू हुआ था. इस सीजन उर्वशिया डोलकिया जीती थीं. पूरे सीजन सलमान ने कई तरह के स्टाइल और डिजाइनर्स के कपड़े पहने. जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.
 
 
बिग बॉस सीजन 7
Salman Khan Bigg Boss
 
सलमान खान के द्वारा इस सत्र को भी होस्ट किया गया. ये सीजन सितंबर 2013 में शुरू हुआ. इस सीजन की विजेता थी गौहर खान. ये सीजन खूब एंटरटेनिंग रहा. इस सीजन सलमान खान का चार्म लुक तो शायद ही कोई अभी तक भूला हो.
 
बिग बॉस सीजन 8
Bigg Boss Season 11
 
बिग बॉस सीजन 8 का आगाज सितंबर 2014 में हुआ. इस सीजन गौतम गुलाटी ने जीता था. गौतम ने ट्रोफी और 50 लाख रुपये की इनामी राशि जीती थी. इस सीजन में सलमान ने थ्री पीस से लेकर कुर्ता तक वियर किया था. सलमान हर शनिवार और रविवार को बिग बॉस शो में आते हैं.
 
बिग बॉस सीजन 9Bigg Boss 11 Episode 3
 
इस सीजन को सलमान खान के द्वारा होस्ट किया गया. ये सीजन अक्टूबर 2015 में शुरू हुआ. इस सीजन के विजेता प्रिंस नुरेला थे. इस सीजन सलमान खान का लुक कुछ इस तरह था. 
 
 
बिग बॉस सीजन 10
Bigg Boss 11
 
ये सीजन अक्टूबर 2016 में शुरू हुआ था. इस सीजन नोएडा के रहने वाले मनवीर गुजर ने इस शो को जीता था. इस सीजन सलमान खान के फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया था.
 
बिग बॉस सीजन 11  
Salman Khan
 
बीते रविवार सीजन 11 का आगाज हुआ . इस बार बिग बॉस घर में पड़ोसी घर भी है. सलमान खान ने ही सीजन 11 को लॉच किया. इस दिन सलमान ने थ्री पीस पहना था. और क्लीन शेव में नहीं थे. सब बखूबी जानते हैं कि सलमान खान का चार्म और पर्सनेलेटी सबसे डिफ्रेंट हैं.
 

Tags

Advertisement