Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 Day 2: नॉमिनेशन में जैसे ही शिल्पा शिंदे को मिले 7 वोट, ‘भाभी जी’ तो रोने ही लग गईं

Bigg Boss 11 Day 2: नॉमिनेशन में जैसे ही शिल्पा शिंदे को मिले 7 वोट, ‘भाभी जी’ तो रोने ही लग गईं

बिग बॉस के पहले दिन से लेकर आज दूसरा दिन भी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे के लिए लड़ाई-झगड़ा से भरपूर रहा. घर के पहले ही दिन विकास गुप्ता से लड़ाई का असर आज घरवालों पर दिखा.

Advertisement
  • October 3, 2017 7:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बिग बॉस के पहले दिन से लेकर आज दूसरा दिन भी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे के लिए लड़ाई-झगड़ा से भरपूर रहा. घर के पहले ही दिन विकास गुप्ता से लड़ाई का असर आज घरवालों पर दिखा. जी हां ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज घर से बाहर होने वाले प्रकरण यानी नॉमिनेशन में शिल्पा को इसलिए घरवालों ने 7 वोट दे दिए क्योंकि उनपर घरवालों का आरोप है कि जब से वह आईं है वह फूटेज लेने के लिए हर बात पर जबरदस्ती लड़ाई करती हैं और यहां तक कि घरवालों ने यह भी आरोप लगाएं है कि वह विकास गुप्ता को उकसाती हैं ताकि वह उनसे लड़ाई करें. आपको बता दें कि शिल्पा को इस नॉमिनेशन प्रक्रिया में कुल 7 वोट मिले. जिसके बाद शिल्पा रोने लगी. और इसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाला समय घर में शिल्पा के लिए मुश्किल भर होने वाले है.
 
क्या है बिग बॉस नॉमिनेशन प्रक्रिया
 
बिग बॉस नॉमिनेशन प्रक्रिया कहते हैं घर से बाहर निकालने की प्रकिया को यानी एलिमिनेशन राउंड. इस प्रक्रिया के अंतर्गत घर के जिस सदस्य को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं वह घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हो जाता है. और उस प्रक्रिया के दौरान जितने सदस्य भी नॉमिनेट होते हैं फिर उनका फैसला जनता करती है. यानि विकेंड के लास्ट में जनता का वोट फैसला करती है कि कौन घर में रहेगा और कौन नहीं ?, अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि शिल्पा घर से बाहर जाती है या नहीं लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि किन वजहों से शिल्पा को घर वालों ने नॉमिनेट किया है.
 
 
सलमान के सामने स्टेज पर प्रोगामिंग हेड विकास गुप्ता से शिल्पा की लड़ाई
बता दें कि बिग बॉस में दोनों की एंट्री एक साथ हुई थी तभी विकास और शिल्पा के बीच बहस शुरू हो गई. विकास ने कहा कि मैं उस समय एंड टीवी का हेड था, तब शिल्पा ने प्रोडक्शन के बारह बजा दिए थे. इसके बाद शिल्पा शिंदे भड़क गई और लगातार दोनों ने आपस में चिल्लाना शुरू कर दिया. शिल्पा ने जवाब देते हुए कहा कि विकास ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की. इन्होंने सबको कहा कि मैं बहुत बदतमीज हूं, मैंने शो के लिए हद से ज्यादा पैसा मांगा.
 
 
बिग बॉस के हाउस के पहले ही दिन अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे और प्रोग्रामिंग हेड का एक वीडियो लीक हुआ था. इस वीडियो में शिल्पा शिंदे और विकास एक बार फिर से भिड़ गए थे. इस वीडियो में दिख रहा था कि विकास, शिल्पा को कह रहे हैं कि ‘तुम बहुत बड़ी झूठी हो और मुंह पर झूठ बोलती हो’. इसी बात पर शिल्पा खाना फेंक देती हैं और चिल्लाने लगती हैं. बता दें कि शिल्पा के साथ-साथ घर के दूसरे सदस्य जो घर से बाहर जाने के प्रक्रिया में नॉमिनेट हुए है उनका नाम है, कॉमनर ज्योति कुमारी, अर्शी, जुबेर खान, बंदगी कालरा.

Tags

Advertisement