Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बर्थडे स्पेशल: श्वेता तिवारी हुईं 37 की, इन तस्वीरों को देख कौन कहेगा कि ये दो बच्चों की मां हैं

बर्थडे स्पेशल: श्वेता तिवारी हुईं 37 की, इन तस्वीरों को देख कौन कहेगा कि ये दो बच्चों की मां हैं

श्वेता तिवारी न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से जानी जाती हैं, बल्कि वो अपनी खूबसूरती की वजह से भी यूवा दिलों पर राज करती हैं. दो बच्चों की मां होने के बाद भी उनकी खूबसूरती में किसी तरह की कमी नहीं आई है. श्वेता टीवी की दुनिया से लेकर बड़े पर्दे की भी बड़ी नाम बन चुकी हैं.

Advertisement
  • October 3, 2017 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. श्वेता तिवारी न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से जानी जाती हैं, बल्कि वो अपनी खूबसूरती की वजह से भी यूवा दिलों पर राज करती हैं. दो बच्चों की मां होने के बाद भी उनकी खूबसूरती में किसी तरह की कमी नहीं आई है. श्वेता टीवी की दुनिया से लेकर बड़े पर्दे की भी बड़ी नाम बन चुकी हैं. श्वेता मुख्य रूप से टीवी एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान कायम की है. ‘कसौटी जिंदगी की’ नामक धारावाहिक से उन्हें फेम मिली. जिन्हें टेलिविजन की दुनिया में प्रेरणा के नाम से भी जाना जाता है. इसके बाद तो ये ऐसी चमकीं कि उनका करियर बूम बूम करने लगा. 
 
 
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 4 अक्टूबर 1980 को जन्मीं श्वेता फेमस टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के चौथे संस्करण की विजेता रह चुकीं हैं. श्वेता तिवारी साल 1999 से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. धारावाहिक हो या भोजपुरी फिल्म या फिर कोई हिंदी सिनेमा सब जगह उन्होंने अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है.
 
 
उसके बाद 1998 में इनकी शादी भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले राजा चौधरी से हुई. मगर उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर श्वेता ने राजा चौधरी का साथ छोड़ दिया और 2007 में तलाक ले लिया. 
 
 
उसके बाद उनका प्यार आगे बढ़ा और फिर 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी रचा ली. श्वेता के दो बच्चे हैं. पहली शादी से बेटी है जिसका नाम पलक है. वहीं, दूसरी शादीसे एक बेटा है जिसका नाम है रेयांश. 
 
 
भले ही इनकी जिंदगी की शुरुआत में संघर्ष रहा है, मगर बाद में श्वेता ने अपनी मेहनत की बदौलत वो मुकाम हासिल कर ही लिया, जिसकी वो हकदार थीं. टीवी सीरिल्स में किरदार निभा कर हर घर में उन्होंने अपनी पहचान कामय कर ली और फिर बिग बॉस सीजन 4 का खिताब जीतकर सबको सकते में डाल दिया. 
 
 
2001 में उन्होंने ‘कहीं किसी रोज’ नाम के धारावाहिक से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘नागिन’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘अदालत’, ‘परवरिश’, ‘बालवीर’ और ‘बेगूसराय’ जैसै कई धारावाहिकों में अभिनय किया है.
 
 
बता दें कि मई 2017 में श्वेता तिवारी के मरने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. ऐसा पहली बार नहीं था, बल्कि अब तक तीन बार श्वेता तिवारी की मरने की झूठी खबर सोशल मीडिया में तैर चुकी है. 
 

Tags

Advertisement