नई दिल्ली. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से लेकर ‘बिग बॉस’ तक में अपने फेम का परचम लहराया है. श्वेता तिवारी वो नाम है, जिसने टीवी धारावाहिक में कई दमदार भूमिकाएं निभाई हैं और फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अगर आज वो इंडस्ट्री में अपना एक अलग पहचान रखती हैं, तो उसके पीछे उनकी मेहनत और धैर्य ही है.
श्वेता तिवारी साल 1999 से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. धारावाहिक हो या भोजपुरी फिल्म या फिर कोई हिंदी सिनेमा सब जगह उन्होंने अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है. श्वेता ने कई रिएलिटी शो में भी बतौर कंटेस्टेंट काम कर चुकी हैं और बिग बॉस 4 की विजेता भी बनीं हैं. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बात.
श्वेता की कामयाबी और बुलंदी के पीछे उनके संघर्ष की एक लंबी गाथा है. आपको जानकर आश्यर्य होगा कि श्वेता ने अपने जीवन में पहली जॉब मात्र 12 साल की उम्र में ट्रेवल एजेंसी में की थी. इस नौकरी के बदले उन्हें 500 रुपए महीने मिलते थे. उसके बाद उनके जीवन में कई मोड़ आते गये. 18 साल की उम्र में उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम करने का मौका मिला.
उसके बाद 1998 में इनकी शादी भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले राजा चौधरी से हुई. हालांकि, श्वेता ने ये फैसला अपने परिवार के खिलाफ जाकर लिया था. शादी के बाद दोनों एक लड़की के माता पिता भी बनें. मगर उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर श्वेता ने राजा चौधरी का साथ छोड़ दिया और 2007 में तलाक ले लिया.
टीवी सीरियल ‘जाने क्या बात हुई’ की शूटिंग के दौरान श्वेता और अभिनव दोनों एक-दूसरे से मिले. 2010 में श्वेता और एक्टर अभिनव कोहली से झलक दिखलाजा के मंच पर करीब आए. उसके बाद उनका प्यार आगे बढ़ा और फिर 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी रचा ली.
श्वेता के दो बच्चे हैं. पहली शादी से बेटी है जिसका नाम पलक है. तलाक के बाद कोर्ट के आदेश के बाद वो श्वेता के साथ ही रहती है. वहीं, दूसरी शादी श्वेता और अभिनव का एक बेटा है जिसका नाम है रेयांश कोहली. अब इनकी बेटी 17 साल की हो गई हैं.
भले ही इनकी जिंदगी की शुरुआत में संघर्ष रहा है, मगर बाद में श्वेता ने अपनी मेहनत की बदौलत वो मुकाम हासिल कर ही लिया, जिसकी वो हकदार थीं. टीवी सीरिल्स में किरदार निभा कर हर घर में उन्होंने अपनी पहचान कामय कर ली और फिर बिग बॉस सीजन 4 का खिताब जीतकर सबको सकते में डाल दिया.
आज श्वेता तिवारी का बर्थडे है.