Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिल्ली के ‘मैडम तुसाद म्यूजियम’ में आशा भोसले ने अपनी ही मोम की प्रतिमा का किया अनावरण

दिल्ली के ‘मैडम तुसाद म्यूजियम’ में आशा भोसले ने अपनी ही मोम की प्रतिमा का किया अनावरण

बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोसले ने तुसाद म्यूजियम में अपने स्टैचू का अनावरण किया. आशा भोसले ने एक तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया है, 'मैडम तुसाद में अपनी मोम की प्रतिमा का उद्घाटन करते हुए.' संग्रहालय में बनी इस प्रतिमा में आशा ताई अपने चिर-परिचित अंदाज में दिख रही हैं.

Advertisement
  • October 3, 2017 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोसले ने ‘मैडम तुसाद म्यूजियम’ में अपने स्टैचू का अनावरण किया. आशा भोसले ने एक तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया है, ‘मैडम तुसाद में अपनी मोम की प्रतिमा का उद्घाटन करते हुए.’ संग्रहालय में बनी इस प्रतिमा में आशा ताई. स्टैचू की साड़ी हल्के क्रीम रंग की है जिसके किनारों पर कढ़ाई की गयी है. उन्होंने मोतियों की माला पहनी है और हाथ में माइक पकड़े हुए हैं. आशा भोसले ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपनी प्रतिमा के साथ बिलकुल उसकी तरह पोज दे रही हैं जैसा स्टैचू बना हुआ है.
बता दें कि मंगलवार को एक घोषणा में कहा गया था कि आशा की मोम की प्रतिमा कई प्रसिद्ध नायकों और हस्तियों की मोम की प्रतिमाओं के साथ जुड़ेगी. इस प्रतिमा को एक इंट्रेक्टिव थीम वाले वातावरण में बॉलीवुड संगीत क्षेत्र में अग्रणी गायकों की मौजूदगी में लगाई जाएगी. यहां प्रशंसकों को अपने पसंदीदा कलाकारों के गाने सुनने का मौका मिलेगा. इस सिलसिले में पिछले साल मुंबई में एक बैठक सत्र के लिए ‘मैडम तुसाद संग्रहालय’ के विशेषज्ञों का एक समूह 83 वर्षीय गायिका आशा भोसले से मिला था. विशेषज्ञों ने उनकी 150 विशिष्ट मापें और तस्वीरें ली थीं. एक इंटरव्यू के दौरान आशा ने ‘मैडम तुसाद संग्रहालय’ में अपनी प्रतिमा लगाए जाने के उपर कहा था कि, ‘इस अद्भुत सम्मान के लिए मेरा चयन करने के लिए मैडम तुसाद और मेरे प्रशंसकों का धन्यवाद. खुद की मोम प्रतिमा होने की बात से बहुत ही उत्साहित हूं और यह मेरे लिए एक नया अनुभव है. यह पहली बार है जब मैंने एक जगह बैठकर माप दिया और तस्वीरें खिचवाईं और इस एक अनोखे और उत्सुकतापूर्ण अनुभव के लिए मुझे उनको धन्यवाद देना चाहिए’.
 
Unveiling my wax figure at Madame Tussaud’s pic.twitter.com/4J38NE5Ejm
 

Tags

Advertisement