Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपनी गंदी हरकतों की वजह से विवादों में रही थीं PlayBoy मैगजीन की ये 9 मॉडल्स

अपनी गंदी हरकतों की वजह से विवादों में रही थीं PlayBoy मैगजीन की ये 9 मॉडल्स

दुनिया भर में फेमस मैगजीन प्ले ब्वॉय के फाउंडर ह्यूग हेफ्नर का बुधवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया. प्ले ब्वॉय अमेरिका की पुरुष मैगजीन है, जिस पर दुनियाभर की मॉडल के न्यूड फोटो प्रकाशित किए जाते हैं. हेग हेफ्नर इस पत्रिका के एडिटर इन चीफ थे. लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि 'प्ले ब्वॉय' के फाउंडर अक्सर सुर्खियों में तो रहते ही थे लेकिन उनकी हॉट मॉडल भी कम नहीं थी वह भी किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती ही थी.

Advertisement
  • October 3, 2017 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयार्क: दुनिया भर में फेमस मैगजीन प्ले ब्वॉय के फाउंडर ह्यूग हेफ्नर का बुधवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया. प्ले ब्वॉय अमेरिका की पुरुष मैगजीन है, जिस पर दुनियाभर की मॉडल के न्यूड फोटो प्रकाशित किए जाते हैं. हेग हेफ्नर इस पत्रिका के एडिटर इन चीफ थे. लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि ‘प्ले ब्वॉय’ के फाउंडर अक्सर सुर्खियों में तो रहते ही थे लेकिन उनकी हॉट मॉडल भी कम नहीं थी वह भी किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती ही थी.
 
मर्लिन मुनरो
 
मर्लिन मुनरो प्लेब्वॉय की पहली मॉडल थी. जिन्होंने इस मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. मैगजीन के कवर पेज पर रेड वैलवेट के बैकग्राउंड और उसके ऊपर न्यूड मर्लिन को काफी कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था. बाद में मॉडल ने इस बात को स्वीकार भी किया था कि उन्हें पैसे की जरूरत थी इसलिए उन्होंने न्यूड फोटोशूट करवाया था.
 
मर्लिन मुनरो
 
Dani Mathers
Dani नें प्लेब्वॉय के 2015 कवर पेज पर अपने जगह बनाई थी. उस वक्त इस मॉडल ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
Dani Mathers
 
Victoria Vetri
इस मॉडल ने प्लेब्वॉय के 1968 के कवर पेज के लिए शूट करवाया था. इसे नाम दिया गया था एंजिला डोरियन.
 
Victoria Vetri
 
Tanya Beyer
‘प्लेबॉय’ की 1992 की कवर पेज पर इस मॉडल ने जगह बनाई थी. कई साल बाद, मॉडल को ‘ऑक्सीकोडोन’ की तस्करी के लिए गिरफ्तार किया गया था.
 
Tanya Beyer
 
Anna Nicole Smith
Anna ‘प्लेबॉय’ की साल 1993 के प्लेमेट ऑफ द ईयर थीं. ये मॉडल अपने कई अरबपतियों पति की वजह से लाइमलाइट थी. उनके करोड़पति हॉवर्ड मार्शल की 2007 में मौत हो गई थी.
 
Anna Nicole Smith
 
 
Kristina Shannon and Karissa Shannon
इन दोनों मॉडल ने ‘प्लेबॉय के’ 2009 इश्यू पर एक साथ दिखाई दी थी. जब उन्हें एक पार्टी के दौरान लड़ाई और गंभीर अपराध के आरोप में जेल भेजा गया था.
 
Kristina Shannon and Karissa Shannon
 
Dorothy Stratten
पति पॉल स्नाइडर ने इस मॉडल की हत्या 20 वर्ष की उम्र में हो गई थी. उनकी कहानी ने दो फिल्मों को ‘डेथ ऑफ ए सेंटरफेल्ड: द डोरोथी स्ट्रैटन स्टोरी’ और ‘स्टार 80.’ से प्रेरित है.
 
 
Dorothy Stratten
 
Colleen Shannon
यह मॉडल अपने प्रेमी को इतना ज्यादा प्यार करती थी कि उसके चक्कर में उसने कनाडा से यू.एस. में उसके साथ तस्करी में साथ दिया. दोषी ठहराए जाने के बाद, मॉडल को जेल में चार महीने की सजा सुनाई गई.
 
 
Colleen Shannon
 
Crystal Hefner
क्रिस्टल को ‘प्लेबॉय’ संस्थापक ह्यूग हेफ़नर के साथ 2010 में काम करती थी. लेकिन अपने मंगनी के कुछ दिन बाद ही crystal को अज्ञात जगह मृत पाया गया. 
 
Crystal Hefner
 
 

Tags

Advertisement