Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बाहुबली’ स्टार्स के संग मस्ती करती नजर आईं रवीना टंडन, सेल्फी वायरल

‘बाहुबली’ स्टार्स के संग मस्ती करती नजर आईं रवीना टंडन, सेल्फी वायरल

इस साल वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने वाली फिल्म बाहुबली-2 इतनी बड़ी हिट साबित हुई है कि इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा का लेवल ही बढ़ा दिया है. इस फिल्म की सफलता ने प्रभास को काफी फेमस स्टार बना दिया. यही वजह है कि जब रवीना टंडन इनसे मिलीं, तो वो इस पर को कैमरे में कैद करने से खुद को भी नहीं रोक पाईं.

Advertisement
  • October 2, 2017 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हेदराबाद. इस साल वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने वाली फिल्म बाहुबली-2 इतनी बड़ी हिट साबित हुई है कि इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा का लेवल ही बढ़ा दिया है. इस फिल्म की सफलता ने प्रभास को काफी फेमस स्टार बना दिया. यही वजह है कि जब रवीना टंडन इनसे मिलीं, तो वो इस पर को कैमरे में कैद करने से खुद को भी नहीं रोक पाईं. 
 
हाल ही में ‘मातृ’ और ‘शब’ जैसी फिल्मों से बॉलिवुड में दोबारा अपनी पारी की शुरुआत करने वाली रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें बाहुबली फेम प्रभास और राणा डग्गुबती और अनुष्का नजर आ रही हैं. 
 
रवीना ने फोटो पर कैप्शन देते हुए लिखा है कि ‘अबाउट लास्ट नाइट, पार्टी हार्ड हैदराबाद स्टाइल, फन, फूड, फ्रेंड्स, द बाहुबली वे.’ इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि रवीना और उनके दोस्त एक दूसरे के साथ मस्ती टाइम बिता रहे हैं.
 
 

#aboutlastnight✨ #partyinghyderabadstyle #fun #food #friends #thebahubaliway

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

 
जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें बाहुबली प्रभास, राणा दग्गुबती और अनुष्का शेट्टी दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर हैदराबाद में एक पार्टी के दौरान की है, जहां सभी स्टार एक साथ मिले. 
 
 
 
बता दें कि बाहुबली-2 वर्ल्ड वाइड 1760 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म चीन में भी धमाल मचाने में कामयाब हुई थी. बता दें कि फिलहाल प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म साहू में व्यस्त हैं. 

Tags

Advertisement