Chef Trailer 2 : ‘मेरा बेटा मुझे अंकल नहीं बुला रहा तो ये उसकी ग्रेटनेस है क्योंकि…’
Chef Trailer 2 : ‘मेरा बेटा मुझे अंकल नहीं बुला रहा तो ये उसकी ग्रेटनेस है क्योंकि…’
मुंबई: सैफ अली खान की अपनी आने वाली फिल्म शेफ को लेकर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं. सैफ अली खान की फिल्म शेफ जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाल आ रही है. इस बीच फिल्म का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले फिल्म का एक और […]
October 2, 2017 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सैफ अली खान की अपनी आने वाली फिल्म शेफ को लेकर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं. सैफ अली खान की फिल्म शेफ जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाल आ रही है. इस बीच फिल्म का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. यह पोस्टर आज सुबह ही रिलीज किया गया है.
फिल्म का यह ट्रेलर करीब 2.12 सेकेंड का है. शेफ फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान अपनी जिंदगी के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. सैफ इस ट्रेलर में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बीबी, दोस्त, बेटा, बाप मैंने सातों जहां को डिस्पॉइंट करने का ठेका ले रखा है. इस ट्रेलर के शुरुवात में ही सैफ अली खान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर मेरा बेटा मुझे अंकल नहीं बुला रहा तो ये उसकी ग्रेटनेस है क्योंकि सिर्फ उसकी जिम्मेदारियां उठाई हैं, गोद में लेना भूल गया.
सैफ अली खान की फिल्म शेफ का यह दूसरा ट्रेलर है. इससे पहले फिल्म का एक और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म के इस ट्रेलर में एक बाप और बेटे के रिश्ते को दिखाया गया था. ट्रेलर में सैफ अली खान और उनके बेटे के बीच के प्यार को दिखाया गया है.
फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान अपने बेटे को छोले भटूरे के बारे में बता रहे हैं. जिस पर उनका बेटा कहता है what छोले भटूर, तो सैफ अली खान कहते हैं तुम चांदनी चौक के रोशन कालरा के ऑनली पुत्तर होकर ऐसे बातें नहीं कर सकते.
इससे पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. इस पोस्टर में सैफ अली खान अपनी रील लाइफ बेटे के साथ टी टेबल पर बैठे दिख रहे हैं. पोस्टर में सैफ और उनके टेबल पर बैठ कर चाय समोसे खाते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सैफ अली खान की यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. शेफ मूवी का जो पहला पोस्टर रिवील किया गया था. इस पोस्टर में सैफ अली खान काफी फनी मूड में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में सैफ अली खान किचन में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ एक्ट्रेस शोभिता भी नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में पद्मप्रिया, दानिश कार्तिक और दिनेश प्रभाकर जैसे कलाकार नजर आएंगे.