Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सानिया नेहवाल, कपिल देव के बाद अब मिताली राज पर भी बनेगी बायोपिक

सानिया नेहवाल, कपिल देव के बाद अब मिताली राज पर भी बनेगी बायोपिक

सानिया नेहवाल और कपिल देव के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर बायोपिक की खबरें सामने आ रही हैं. जी हां अब जल्द ही मिताली राज की कहानी को बायोपिक के जरिए बड़े पर्दे पर बयां करने की तैयारी की जा रही है. वहीं मिताली राज के फैन्स भी उनकी बायोपिक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
  • October 2, 2017 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: सानिया नेहवाल और कपिल देव के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर बायोपिक की खबरें सामने आ रही हैं. जी हां अब जल्द ही  मिताली राज की कहानी को बायोपिक के जरिए बड़े पर्दे पर बयां करने की तैयारी की जा रही है. वहीं मिताली राज के फैन्स भी उनकी बायोपिक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 
 
इस बात की घोषणा ‘वायकॉम-18 मोशन पिक्चर्स’ ने की है. भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर फिल्म बनाने का अधिकार ‘वायकॉम-18 मोशन पिक्चर्स’ ने हासिल किए हैं. बता दें कि मिताली राज उस वक्त से सुर्खियों में छाई हुई हैं जब वर्ल्ड कप के दौरान भारत पाकिस्तान से हार गया था और महिला भारतीय टीम वुमेन वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम से सिर्फ 9 रन से ही हारी थी. 
 
 
मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद मिताली राज ने इसके बाद खूब सुर्खियां बटोरीं. ‘वायकॉम-18 मोशन पिक्चर्स’ ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि  ‘वायकॉम-18 मोशन पिक्चर्स’ के साथ जुड़कर काफी खुश हूं. आशा है कि इस फिल्म से युवा महिलाओं को खेल को एक करियर के तौर पर चुनने की प्रेरणा मिलेगी. ‘वायकॉम-18 मोशन पिक्चर्स’ के सीओओ अजीत अंधारे ने कहा कि यह फिल्म स्टूडियो हमेशा से ही सशक्त और मजबूत महिला किरदारों की भूमिकाओं को दर्शाता रहा है, फिर चाहे वह ‘क्वीन’ हो, ‘मैरी कॉम’ हो या ‘कहानी’.
 
हाल ही में यह खबर आई थी कि सानिया नेहवाल की बायोपिक में श्रद्धा कपूर उनकी भूमिका निभाने जा रही हैं, वहीं कपिल देव के बायोपिक में रनवीर सिंह उनका किरदार निभाने जा रहे हैं. अब देखना यह बाकी है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाने वाली हैं. 
 
 
बता दें कि 34 साल ती मिताली राज ने 1999 में क्रिकेट के मैदान में अपना कदम रखा था. इस दौरान वो केवल 16 साल की थीं. 16 साल की उम्र ने उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपनी पहली सैन्चुरी लगाई थी. जिसके बाद मिताली ODIs में सबसे यंग एज में सेन्चुरी लगाने वाली महिला बन गई थीं. 
 
मिताली राज अब सिर्फ खेल में ही नहीं बल्कि ग्लैमर की दुनिया में भी अपनी जगह बना रही हैं. हाल ही में मिताली फैशन और लाइफस्टाइल मैगजीन वोग के कवर पेज पर नजर आई हैं. मिताली के साथ शाहरुख खान और नीता अंबानी भी पेज पर नजर आ रहे हैं.

Tags

Advertisement