इंडस्ट्री में कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी की इमेज
इंडस्ट्री में विकास गुप्ता की इमेज एक कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी की है. ऐसे में वे इसी धारण को बदलना चाहते हैं. विकास का कहना है, “मुझे लगता है कि मेकर्स ने मुझे इसलिए अप्रोच किया, क्योंकि मेरी छवि इंडस्ट्री में काफी प्रेरणा देने वाले शख्स की है.
सबसे यंग चैनल का हैड विकास गुप्ता
मैं एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हूं. मैं दुनिया का सबसे यंग पर्सन हूं जो एक चैनल का हेड है. मैं वो शख्स हूं जो कम पढ़ा-लिखा होने के बाद भी एक चैनल का प्रोग्रामिंग हेड हूं. यहां तक कि मैं कभी कॉलेज भी नहीं गया हूं. ‘देखा जाए तो कॉन्ट्रोवर्सी के अलावा मेरे पास ये कुछ ऐसे अचीवमेंट्स भी हैं जो मुझे कई लोगों के बीच पॉपुलर बनाते हैं. शायद इसीलिए मेकर्स ने मुझे बिग बॉस में बुलाया है
प्रत्यूषा बनर्जी के करीबी दोस्तों में से एक हैं विकास
दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी और विकास गुप्ता काफी क्लोज फ्रेंड्स रहे हैं. जहां प्रत्यूषा ‘बिग बॉस’ सीजन 7 की कंटेस्टेंट रही हैं, तो वहीं वो इस साल शो में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में ‘बिग बॉस’ विकास की काफी सारी पुरानी यादें ताजा करने वाला है. इस पर उनका कहना है, “बेशक ये सच है. एक दिन में अपनी पुरानी दोस्त काम्या पंजाबी से प्रत्यूषा के बारे में भी बात कर रहा था’.