Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस विकास गुप्ता प्रोफाइल: ‘अगूंरी भाभी’ और प्रत्यूषा केस में बेबाक राय रखने वाले पहुंचे सलमान के घर

बिग बॉस विकास गुप्ता प्रोफाइल: ‘अगूंरी भाभी’ और प्रत्यूषा केस में बेबाक राय रखने वाले पहुंचे सलमान के घर

टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियलऔर रियलिटी शो बिग बॉस 11 का आगाज हो चुका है. और दसवें कंटेस्टेंट के तौर टीवी के सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल चेहरा टीवी प्रोड्यूसर और स्क्रीनप्ले राइटर विकास गुप्ता ने घर में एंट्री ले ली है.

Advertisement
  • October 2, 2017 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियलऔर रियलिटी शो बिग बॉस 11 का आगाज हो चुका है. और दसवें कंटेस्टेंट के तौर टीवी के सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल चेहरा टीवी प्रोड्यूसर और स्क्रीनप्ले राइटर विकास गुप्ता ने घर में एंट्री ले ली है. एक अंग्रेजी पॉर्टल को दिए इंटरव्यू में विकास ने कहा कि इतने कम उम्र नें उन्होंने दो चैनल को हेड किया साथ ही अपने करियर को अपने बल पर आगे बढ़ाया है. विकास आगे कहते हैं कि रियलिटी शो में आना मेरे लिए एक चैलेंज है लेकिन मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने बेस्ट दूं. मैं इस घर में एन्जॉय करने आया हूं. आपको बता दें कि विकास  MTV and &TV प्रोगामिंग हेड भी रह चुके हैं और साथ ही उनका खुद का प्रोड्क्शन हाउस भी है.  शो को लेकर वो काफी एक्साइटेड विकास का कहना है कि वे ऑडियंस में बनी खुद की इमेज चेंज करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लेकर लोगों में गलत धारणा बनी हुई है. जबकि रियल लाइफ में वे बिल्कुल अलग हैं. शो में बने रहने का स्ट्रेटजी को लेकर विकास बताते हैं, “आप शो के अंदर जाने से पहले कुछ भी प्लान नहीं कर सकते हैं. अगर मैं प्लान बना भी लूं तो ये बेवकूफी होगी, क्योंकि आपको पता ही नहीं कि कौन कहां से आ रहा है और उसका फॉर्मेट कैसा है. शो में जाने से पहले आप खुद को मेंटली तैयार जरूर कर सकते हैं कि आप कैसे अपने एग्रेशन को कंट्रोल करेंगे. जब मेरी मां को पता चला कि मैं बिग बॉस में जा रहा हूं तो उन्होंने कहा- बेटा मीठा बोलना. मैं सिर्फ शो में अपनी की यही सलाह फॉलो करने वाला हूं.
इंडस्ट्री में कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी की इमेज
इंडस्ट्री में विकास गुप्ता की इमेज एक कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी की है. ऐसे में वे इसी धारण को बदलना चाहते हैं. विकास का कहना है, “मुझे लगता है कि मेकर्स ने मुझे इसलिए अप्रोच किया, क्योंकि मेरी छवि इंडस्ट्री में काफी प्रेरणा देने वाले शख्स की है.
 
सबसे यंग चैनल का हैड विकास गुप्ता
मैं एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हूं. मैं दुनिया का सबसे यंग पर्सन हूं जो एक चैनल का हेड है. मैं वो शख्स हूं जो कम पढ़ा-लिखा होने के बाद भी एक चैनल का प्रोग्रामिंग हेड हूं. यहां तक कि मैं कभी कॉलेज भी नहीं गया हूं. ‘देखा जाए तो कॉन्ट्रोवर्सी के अलावा मेरे पास ये कुछ ऐसे अचीवमेंट्स भी हैं जो मुझे कई लोगों के बीच पॉपुलर बनाते हैं. शायद इसीलिए मेकर्स ने मुझे बिग बॉस में बुलाया है 
 
प्रत्यूषा बनर्जी के करीबी दोस्तों में से एक हैं विकास
दिवंगत टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी और विकास गुप्ता काफी क्लोज फ्रेंड्स रहे हैं.  जहां प्रत्यूषा ‘बिग बॉस’ सीजन 7 की कंटेस्टेंट रही हैं, तो वहीं वो इस साल शो में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में ‘बिग बॉस’ विकास की काफी सारी पुरानी यादें ताजा करने वाला है. इस पर उनका कहना है, “बेशक ये सच है. एक दिन में अपनी पुरानी दोस्त काम्या पंजाबी से प्रत्यूषा के बारे में भी बात कर रहा था’.
 
 

Tags

Advertisement