Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 के पहले ही दिन कलह शुरू, ‘अंगूरी भाभी’ और विकास गुप्ता झगड़े

बिग बॉस 11 के पहले ही दिन कलह शुरू, ‘अंगूरी भाभी’ और विकास गुप्ता झगड़े

बिग बॉस सीजन 11 का शुभआरंभ हो चुका है. शो के पहले एपिसोड में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री से शुरू हुआ. इसके बाद फिल्म जुड़वा-2 का प्रमोशन करने सेट पर पहुंचे वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस, तापसी पन्नू ने भी अपने डांस का जलवा दिखाया. इस बार आप इस धमाकेदार सेलेब्स की एंट्री से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सीजन कितना मसालेदार होने वाला है. लेकिन इस शानदार एंट्री के साथ ही पहले दिन बिग बॉस के घर में पंहुचे मेहमान जमकर लड़ पड़े.

Advertisement
  • October 2, 2017 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बिग बॉस सीजन 11 का शुभआरंभ हो चुका है. शो के पहले एपिसोड में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री से शुरू हुआ. इसके बाद फिल्म जुड़वा-2 का प्रमोशन करने सेट पर पहुंचे वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस, तापसी पन्नू ने भी अपने डांस का जलवा दिखाया. इस बार आप इस धमाकेदार सेलेब्स की एंट्री से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सीजन कितना मसालेदार होने वाला है. लेकिन इस शानदार एंट्री के साथ ही पहले दिन बिग बॉस के घर में पंहुचे मेहमान जमकर लड़ पड़े. 
 
जी हां, ग्रीन साड़ी पहने भाभी जी यानि शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के घर में एंट्री तो ली लेकिन ट्विस्ट ये है कि शिल्पा के साथ एंड टीवी चैनल के प्रोग्रामिंग हेड रह चुके विकास गुप्ता ने भी एंट्री ली. उसके बाद क्या था दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई. जैसा कि सब जानते हैं कि विकास और शिल्पा के बीच संबंध शुरू से ही कुछ अच्छे नहीं रहे हैं. तभी तो दोनों शो के पहले ही दिन सलमान खान के सामने ही भिड़ गए.
 
 
बिग बॉस में दोनों की एंट्री एक साथ हुई. तभी विकास और शिल्पा के बीच बहस शुरू हो गई. विकास ने कहा कि मैं उस समय एंड टीवी का हैड था. तब शिल्पा ने प्रोडेक्शन के बारह बजा दिए थे. इसके बाद शिल्पा शिंदे भड़क गई और लगातार दोनों ने आपस में चिल्लाना शुरू कर दिया. शिल्पा ने जवाब देते हुए कहा कि विकास ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की. इन्होंने सबको कहा कि मैं बहुत बदतमीज हूं, मैंने शो के लिए हद से ज्यादा पैसा मांगा. 
 
 
बहस के दौरान विकास गुप्ता ने ये तक कह डाला कि अगर मुझे पता होता कि शिल्पा आने वाली हैं तो मैं इस शो में नहीं आता. और शिल्पा को जवाब दिया, इन्होंने (शिल्पा) कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक काम नहीं किया. इस पर शिल्पा ने आरोप लगाया कि मुझे शो से गलत तरीके से निकाला गया. मीडिया में मेरे प्रति गलत बातें फैलाई गईं.
 

Tags

Advertisement