Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ में डायना पेंटी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी आएंगी नजर

‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ में डायना पेंटी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी आएंगी नजर

कॉकटेल फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डायना पेंटी ने इस फिल्म से खूब सुर्खिया बटौरी थीं. इस फिल्म के बाद डायना 2016 में आई फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में दिखी थीं. ये पूरी फिल्म डायना के इर्द-गिर्द ही थी. लेकिन फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के सिक्वल 'हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स' में सोनाक्षी सिन्हा भी इस फिल्म में नजर आएंगी. जी हां, इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement
  • October 2, 2017 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. कॉकटेल फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डायना पेंटी ने इस फिल्म से खूब सुर्खिया बटौरी थीं. इस फिल्म के बाद डायना 2016 में आई फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में दिखी थीं. ये पूरी फिल्म डायना के इर्द-गिर्द ही थी. लेकिन फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के सिक्वल ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ में सोनाक्षी सिन्हा भी इस फिल्म में नजर आएंगी. जी हां, इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है. 
 
फिल्म जानकारों की माने तो सोनाक्षी डायना एक साथ फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ में नजर आएंगे. ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ को निर्देशक मुदस्सर अजीज ही डायरेक्ट करेंगे. लगता है  ये जोड़ी इस साल कि बेस्ट जोड़ी होगी. ‘हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स’ के लिए ये तय है कि इस फिल्म में दो अभिनेत्रियां होंगी. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी होंगी.
 
बता दें ‘हैप्पी भाग जाएगी’ फिल्म को डॉयरेक्टर आनंद एल राय ने डॉयरेक्ट किया था. फिल्म में अली फजल, अभय देओल और जिमी शेरगिल और डायना ने अभिनय किया था. लेकिन यह फिल्म हैप्पी यानि डायना पेंटी पर ही केंद्रीत थी. 
 
 
डॉयरेक्टर मुदस्सर अजीज ने मीडिया को बताया था कि ‘हैप्पी भाग जाएगी’ फिल्म में जिमी शेरगिल और पीयूष मिश्रा का नाम तय है. लेकिन इस फिल्म में अभय देओल नहीं दिखेंगे. फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अभय की जगह अदित्या रॉय कपूर होंगे.
 
गौरतलब है कि पहली फिल्म हैप्पी भाग जायेगी के क्लाइमैक्स में जब हैप्पी (डायना पेंटी) इंडिया लौटते वक्त एयरपोर्ट पर बिलाल अहमद (अभय देओल) के कान में कुछ कहा था. तो हो सकता है कि इस फिल्म के सीक्वल में फिल्म वहीं से शुरू हो. इस फिल्म को लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं. 
 

ये पढ़ें- काजोल-रानी, आलिया-करिश्मा और श्रीदेवी के साथ Photo शेयर कर आखिर SRK ने क्यों कहा -Thanks

Tags

Advertisement