मुंबई : टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन भी पिछले सीजन की तरह धमाकेदार साबित होने वाला है. बिग बॉस सीजन 11 बिल्कुल नए अंदाज में नए धांसू कंटेस्टेंट्स के साथ धमाल मचाने को तैयार है. इस शो में इस बार लेडी तांत्रिक शिवानी दुर्गा भी बिग बॉस के घर में नजर आएंगी. नोएडा की रहने वाली शिवानी दुर्गा कथित तौर पर एक अघोरी ‘तांत्रिक’ हैं. दुर्गा ने अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है और वे तंत्र-मंत्र में यकीन करती हैं. शिवानी अब बिग बॉस के घर में नजर आएंगी.
शिवानी का कहना है कि वह इस शो के जरिए साधु समाज की छवि को सुधारने का काम करेंगी. उनका कहना है कि स्वामी ओम और फिर राम रहीम की हरकतों की वजह से साधु समाज की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है, इसलिए वह इस निगेटिव इमेज को सुधारने का काम करेंगी.
लेडी तांत्रिक ने ऐलान कर दिया है कि वह साधुओं की निगेटिव इमेज को सुधारने का काम करेंगी. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह तंत्र-मंत्र से जुड़ी सकारात्मक बातें जनता के सामने रखना चाहती हैं. शिवानी ओम का कहना है कि बिग बॉस में जाना उनका फैसला नहीं है बल्कि यह भगवान का प्लान है. शिवानी दुर्गा अपने आधुनिक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उज्जैन के सिहंस्थ मेले के दौरान उनका नाम चर्चा में आया था. उन्होंने सिंहस्थ में सरस्वती शक्ति महिला अखाड़े का गठन किया था.
बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 का 1 अक्टूबर की शाम को रंगारंग आगाज हो चुका है. पहले एपिसोड में सलमान खान की दमदार एंट्री के साथ शो की जोरदार शुरुआत हो चुकी है. इस बार 11 कंटेस्टेंट घर में रहेंगे. ये बेनफ्शा सूनावाला, आकाश अनिल ददलानी, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शिल्पा शिंदे, हिना खान, शिवानी दुर्गा, सपना चौधरी, ज्योति कुमार, जुबैर खान, ढिंचैक पूजा, विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा हैं.