मुंबई: उसकी अदाकारी महफिल लूट लेती है, उसके लटके- झटकों के लाखों दीवाने हैं, उसकी एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दराज से लोग खुद-ब-खुद खींचे चले आते हैं. हम बात कर रहे हैं हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की. दिल्ली, यूपी समेत कई प्रदेश के लोगों के दिलों पर राज करने के बाद अब वो बिग बॉस के घर में धमाल मचाने को तैयार हैं.
1 अक्टूबर से बिग बॉस सीजन-11 शुरू हो रहा है. सलमान खान आठवीं बार इस शो को होस्ट करेंगे लेकिन सुर्खियों में सपना चौधरी भी हैं. क्योंकि कहते हैं कि सपना चौधरी है तो मसाला है. बिग बॉस-11 के प्रोमो में सलमान ख़ान पहले ही बता चुके हैं कि इस बार घरवालों के साथ-साथ पड़ोसी भी होंगे.
सपना चौधरी एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनका परिवार अभी हरियाणा में रह रहा है और परिवार में उनकी माता जी, भाई और उनकी बहन रहते हैं. जब सपना चौधरी के पिताजी का देहांत हुआ था तब वह 12 साल की थीं. उसके बाद में सपना के परिवार पर समस्याओं का अंबार लग गया था. इसके बाद सपना ने परिवार को संभालने के लिए डांस की शुरुआत की.
बता दें कि सपना चौधरी का जन्म 11 दिसबंर 1990 को हरियाणा में हुआ है. मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी सपना का बचपन बेहद कठिनाइयो में गुजरा है. चौधरी ने बचपन में स्कुल और पड़ोस में आयोजित किसी भी अवसर को नही छोड़ा जहां नृत्य गान कार्यक्रम में हिस्सा न लिया हो. ‘सॉलिड बॉडी रै’ यह वो गाना था जिसने सपना की किस्मत ही बदल डाली. अचानक सी एक गांव की लड़की आज पुरे हरियाणे में छा चुकी थी.
अपने ठुमके से दिल्ली और हरियाणा लूटने वाली सपना चौधरी, बिग बॉस में दर्शकों का प्यार लूटेगी. क्योंकि सपना का करियर जितना चढ़ा, वो उतनी ही मशहूर होती रहीं. साथ में उनका विवाद भी चलता रहा. दरअसल, बिग बॉस के घर में हमेशा ही कंट्रोवर्सी करने वाले कलाकारों की डिमांड रहती है. ऐसे में सपना चौधरी बिग बॉस के घर में खूब धमाल मचाएंगी. दर्शकों को भरपूर मसाला देंगी. देखना होगा कि विवादों की मलिका बिग बॉस में कितना आगे तक जाती है. कितनी सुर्खियां लूट पाती है.