Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस बेनफाश शोनवाल्ला प्रोफाइल: इंस्टाग्राम पर आग लगाने वाली VJ सलमान के घर में

बिग बॉस बेनफाश शोनवाल्ला प्रोफाइल: इंस्टाग्राम पर आग लगाने वाली VJ सलमान के घर में

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का इस बार का सीजन यानी कि 11वां सीजन काफी मजेदार होने वाला है. इस बार के सीजन में बहुत कुछ तड़का लगने वाला है. अपनी हॉट अदाओं से धमाल मचाने वाली वीडियो जॉकी बेनफाश शोनवाल्ला भी इस सीजन में शिरकत करेंगी.

Advertisement
  • October 1, 2017 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का इस बार का सीजन यानी कि 11वां सीजन काफी मजेदार होने वाला है. इस बार के सीजन में बहुत कुछ तड़का लगने वाला है. अपनी हॉट अदाओं से धमाल मचाने वाली वीडियो जॉकी बेनफाश शोनवाल्ला भी इस सीजन में शिरकत करेंगी. 
 
गोवा की रहने वालीं बेनफाश शोनवाल्ला पेशे से वीजे हैं. बेनफाश शोनवाल्ला रोडीज के 13वें सीजन से काफी सुर्खियों में रही थीं. बेनफाश अब बिग बॉस 11 के घर का तापमान बढ़ाने आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर ये अपनी हॉट अदाओं के लिए भी खूब जानी जाती हैं. 
 
मूलत: गोवा की रहने वाली बेनफाश शोनवाल्ला ने बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. इंस्टाग्राम पर इनके 1 लाख 16 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. बेनफास एमटीवी के लिए वीजे का काम करती हैं. 
 
 
बेनफाशा सोशल मीडिया पर अपने धांसू तस्वीरें साझा करने के लिए जानी जाती हैं. अपनी दिलकश तस्वीरों से ये अक्सर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की बाढ़ लाती हैं. इनकी तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. 
 
मगर अब ये बिग बॉस में यानी कि सलमान खान के घर में धमाल मचाएंगी. अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में कैसे रहती हैं और इस अजीब तरह के खेल के खिताब को कैसे अपने नाम कर पाती हैं.
 

Tags

Advertisement