Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जुड़वा 2’ तो हो गया, भैया अब 90s की इन फेमस फिल्मों का भी रीमेक बना दो, प्लीज

‘जुड़वा 2’ तो हो गया, भैया अब 90s की इन फेमस फिल्मों का भी रीमेक बना दो, प्लीज

बॉलीवुड स्टार वरूण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर 'जुड़वा 2' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार अोपनिंग के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि 90s में बनी कुछ फिल्मों की रिमेक बननी चाहिए.

Advertisement
  • October 1, 2017 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार वरूण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर ‘जुड़वा 2’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार अोपनिंग के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि 90s में बनी दूसरे फिल्मों की रीमेक भी बननी चाहिए. ये सब फिल्में ऐसी हैं जो उस वक्त बड़ी हिट रही थीं और अपने कॉमेडी एंड डॉयलोग्स की वजह से आज भी लोगों के दिलों राज करती हैं. बता दें कि आज भी इन फिल्मों को याद किया जाता है और लोग अपने विकेंड पर देखना पसंद करते हैं. बता दें कि डायरेक्टर डेविड धवन ने 1997 में सलमान खान, रंभा, करिश्मा कपूर स्टारर ‘जुड़वा’ बनाया था और ठीक इसके 20 साल बाद जुड़वा 2 बनाया. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इतने साल बितने के बाद भी लोगों को जुड़वा के चुलबुले डॉयलोग्स और कॉमेडी लोगों को हंसाने में कामयाब रही. और ऐसा पहली बार हुआ है कि रीमेक होने के बाजवूद फिल्म ने ऑरिजीनल वर्जन से ज्यादा की कमाई की है.
 
 90s के इन 5 फिल्मों के भी रीमेक बनने चाहिए:
 
1. Mr.Mrs. खिलाड़ी 1997
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और जुही चावला स्टारर फिल्म खिलाड़ी 1997 रिलीज हुई थी.  डेविड धवन ने इसे डायरेक्ट किया था . इस फिल्म में अक्षय का शानदार रोल आज भी लोगो के ज़हन में है. फिल्म में कादर खान और परेश रावल को कौन भूल सकता है ?
 
 
दुल्हे राजा 1998
गोविंदा-रविना टंडन स्टारर ‘दुल्हे राजा’ फिल्म देखकर आज भी लोग पेट पकड़कर हंसने लगते हैं.  फिल्म के डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा की शानदार फिल्मों में से एक थी और इस फिल्म में कादर खान का रोल कौन भूल सकता है ?
 
 
1994 रिलीज अंदाज अपना अपना
बॉलीवुड स्टार सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर, रविना टंडन स्टाटरर और राजकुमार संतोषी की निर्देशन में बनी ‘अंदाज अपना अपना’ को कौन भूल सकता है. यह फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन इस फिल्म को आज भी सभी उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. शक्ति कपूर का फेमस डायलोग्स ‘काइम मास्टर गो गो आ जाएगा’ को सुनकर आज भी लोग सुनकर और देखकर लोटपोट हो जाते है. 
 
 
4. 1999 रिलीज हसीना मान जाएगा
डेविड धवन की बेहतरीन निर्देशित में से एक ‘हसीना मान जाएगी’ को वह फेमस गाना ‘वॉट इज मोबाइल नंबर’ को कौन भूल सकता है. गोविंदा, संजय दत्त, करिश्मा कपूर और पूजा बत्रा का शानदार एक्टिंग आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं.
 
1997 रिलीज चाची 420
फिल्‍म ‘चाची 420’ में कमल हासन का मेकओवर कौन भूल सकता है. बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ कमल ने इस फिल्म को हर आयु वर्ग के दर्शक की पसंदीदा फिल्मों में से एक बना दिया. कमल के चाची के लुक ने दर्शकों को खूब हंसाया था. फिल्म ‘चाची 420’ साल 19 दिसंबर 1997 को रिलीज हुई थी. बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू और कमल हासन की फिल्म ‘चाची 420’ तो देखी होगी.
 

Tags

Advertisement