मुंबई. सेलेब्स अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं. सेलेब्स को लोग इस कदर पसंद करते हैं कि उन्हें हूबहू कॉपी भी करने लगते हैं. फैंस सिलेब्रटी की हर छोटी से छोटी चीज जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. इसीलिए आज आपको आपके फेवरेट सेलेब्स से जुड़ी दिलचस्प जानकारी लेकर आए हैं. आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स के आशियानों के बारे में बताने जा रहे हैं.
जी हां, आज हम आपको आपके चहेते किरदार के बंगले के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बहुत सोच समझकर अपने आशियानों को ये नाम दिए हैं.
1. मन्नत
शाहरुख खान के बंगले का नाम मन्नत है. मन्नत का अर्थ हिंदी में मनोकामना होता है.शाहरुख का ये घर करोड़ों की लागत से बनकर खड़ा हुआ है और मुंबई के बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड में वह अपने इस घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं.
2. जलसा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम जलसा है. ये बंगला मुंबई स्थित बांद्रा में हैं. इस बंगले में पूरी बच्चन फैमिली रहती है.
3. NH
एनएच नाम का बंगला एक्टर इमरान खान का है. इस बंगले का नाम इमरान खान के दादा जी के नाम पर पड़ा. नासिर हुसैन से ही इमरान को ये बंगला विरासत में मिला.
4. कृष्णा कुंज
ये बंगला ऋषि कपूर का है. इस बंगले में ऋषि कपूर अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं.
5.सी स्प्रिंग
ये बंगला बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस रेखा का है. ये बंगला खूब बड़ा और आलिशान है. इनका बंगला चारों ओर से पूरी तरह से ढका है, ताकि अंदर की कोई भी चीज किसी को भी बाहर से दिखाई न दे.
6. बोस्कियां
ये बंगला गुलजार साहब का है. इस शब्द का अर्थ है कि घर. इस घर में वो अपने परिवार के साथ रह रहे हैं.
7. आशीर्वाद
ये बंगला फेमस एक्टर राजेश खन्ना का है. बताया जाता है कि उन्होंने किसी जमाने में ये बंगला अपने दोस्त और एक्टर राजेंद्र कुमार से खरीदा था. लेकिन राजेश खन्ना के गुजर जाने के बाद इस बंगले को कारोबारी शेट्टी ने खरीद लिया. हालांकि आज भी इस बंगले का नाम आशीर्वाद ही है.
8. पाम विला
ये बंगला एक्ट्रेस रीना रॉय का है. इस बंगले के बाहर रीना रॉय अपनी समय की जबरदस्त एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उन दिनों इनके बंगलों के बाहर भी जबरदस्त भीड़ रहती थी.
9. पंचधारा
ये बंगला एक्टर सदाशिव अमरापुरकर का है. वैसे तो अमरापुरकर अब इस दुनिया में हमारे बीच में नहीं रहें. बता दें ये बंगला मुंबई के अंधेरी, वर्सोवा में स्थित है.
10. रामायण
ये बंगला शत्रुघन सिन्हा का है. जिनके दोनों बेटो का नाम लव कुश है तो बंगले का नाम रामायण है.