Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सेलिना जेटली दूसरी बार बनीं मां, फेसबुक पर शेयर किया दुख भरा पोस्ट

सेलिना जेटली दूसरी बार बनीं मां, फेसबुक पर शेयर किया दुख भरा पोस्ट

मुंबई: अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर सभी को अपना दिवाने वाली सेलिना जेटली दूसरी बार मां बन गईं हैं.इस बात की जानकारी उन्होंने शनिवार रात अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करके बताई. सेलिना ने अपनी पोस्ट में मां बनने की खुशखबरी के साथ एक सैड न्यूज भी शेयर की है. दरअसल, सेलिना ने बताया […]

Advertisement
  • October 1, 2017 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर सभी को अपना दिवाने वाली सेलिना जेटली दूसरी बार मां बन गईं हैं.इस बात की जानकारी उन्होंने शनिवार रात अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करके बताई. सेलिना ने अपनी पोस्ट में मां बनने की खुशखबरी के साथ एक सैड न्यूज भी शेयर की है. दरअसल, सेलिना ने बताया कि उन्होंने ट्विंस बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इनमें से एक ज्यादा वक्त तक उनके साथ नहीं रह सका.
 
सेलिना ने अपना यह दर्द दशहरे के मौके पर अपने फैन्स के साथ सांझा किया है. सेलिना ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने 10 सितंबर को दुबई में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. सेलिना ने अपने बच्चों का नाम आर्थुर और शमशेर रखा था.
 
 
उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि उनके बेटे शमशेर को जन्म के समय से ही हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्या थी. उन्होंने आगे बताया कि शमशेर की यह समस्या समय रहते ठीक नहीं हो सकी और इसकी वजह से शमशेर ज्यादा वक्त नहीं जी सका और अब वो इस दुनिया में नहीं है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि उसका एक हिस्सा आर्थुर हमारे साथ है, जो बिल्कुल उसी की तरह दिखता था
 

बता दें कि सेलिना जेटली ने पीटर हाग के साथ शादी की है. सेलिना और उनके पति पीटर के पहले भी 2 जुड़वा बच्चे हैं. इन दोनों बच्चों का नाम विस्टन और विराज है. विस्टन और विराज अब 4 साल के हो गए हैं. सेलिना जेटली अपने प्रेग्नेंसी के दिनों में काफी सुर्खियों में रही हैं. सेलिना अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में बेबी बंप के साथ कई तस्वीरों के भी शेयर कर चुकी हैं. 
 
सेलिना जेटली पिछले काफी दिनों से दुबई में रह रही हैं. सेलिना को एलजीबीटी आंदोलन को सपोर्ट करने के लिए भी जाना जाता है. बता दें कि दो महीने पहले ही सेलिना जेटली के पापा का भी निधन हुआ था.

Tags

Advertisement