कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 का फिनाले शनिवार 30 सितंबर को हो गया. बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बता दे सीजन 8 में शांतनु माहेश्वरी ने सबको चौंकाते हुए जीत दर्ज करी. जी हां, 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 के विजेता शांतनु हैं. जिन्होंने फिनाले में छोटे पर्दे के मशहूर बहू रही अक्षरा यानि हीना खान और रवि दूबे को मात देते हुए ट्रोफी को अपने नाम किया.