Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शांतनु माहेश्वरी बने ‘खतरों के खिलाड़ी’, जीता सीजन 8 का खिताब

शांतनु माहेश्वरी बने ‘खतरों के खिलाड़ी’, जीता सीजन 8 का खिताब

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 का फिनाले शनिवार 30 सितंबर को हो गया. बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बता दे सीजन 8 में शांतनु माहेश्वरी ने सबको चौंकाते हुए जीत दर्ज करी. जी हां, 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 के विजेता शांतनु हैं. जिन्होंने फिनाले में छोटे पर्दे के मशहूर बहू रही अक्षरा यानि हीना खान और रवि दूबे को मात देते हुए ट्रोफी को अपने नाम किया.

Advertisement
  • October 1, 2017 2:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 का फिनाले शनिवार 30 सितंबर को हो गया. बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बता दे सीजन 8 में शांतनु माहेश्वरी ने सबको चौंकाते हुए जीत दर्ज करी. जी हां, ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 के विजेता शांतनु हैं. जिन्होंने फिनाले में छोटे पर्दे के मशहूर बहू रही अक्षरा यानि हीना खान और रवि दूबे को मात देते हुए ट्रोफी को अपने नाम किया.
 
शनिवार को आयोजित ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में फिल्म गोलमाल 4 के सेलेब्स भी पहुंचे. बीते रात अजय देवगन, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, तब्बू, अरशद वारसी और कुनाल खेमू भी शो के फाइनल में पहुंचे.
 

Watch @shantanu.maheshwari s winning stunt that got him into the #KKK8FinaleWeek.

A post shared by BIGG BOSS (@bigboss.season.11) on

‘खतरों के खिलाड़ी’ के फाइनल राउंड में शांतनु, हिना और रवि को बेहद खतरनाक टास्क दिया गया था. बिग बॉस के इस्टाग्रांम अकाउंट से शांतनु के परर्फोमेंस को शेयर किया गया है. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिनाले में टास्क सच में बहुत खतरों से भरा था.
 

Congratulations to the silent killer, @shantanu.maheshwari for being the winner of the #KKK8Finale!

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बता दें शांतनु को इनाम में कैश और ट्रोफी के साथ एक शानदार कार भी दी गई है. खतरों के खिलाड़ी खत्म होने के बाद अब कलर्स पर इस शो की जगह बिग बॉस 11 लेगा. बिग बॉस 11 रविवार रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है. हिना खान भी बिग बॉस में हिस्सा लेने वाली हैं.

Tags

Advertisement