Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रानी मुखर्जी, काजोल से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार पहुंचे मां दुर्गा के दर्शन करने

रानी मुखर्जी, काजोल से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार पहुंचे मां दुर्गा के दर्शन करने

काजोल, उनकी मां तनुजा और काजोल की छोटी बहन तनीषा तो पिछले कुछ दिनों से इस पांडाल में दर्शन करतीं, पूजा करती नजर आ ही रहीं थीं, फिल्मों से काफी समय से दूर रानी मुखर्जी भी दुर्गा पूजा में नजर आईं. रानी प्लेन साड़ी में हैवी ज्वैलरी पहन कर आई थी. ऐसे में काफी खूबसूरत लग रह थीं. रानी ने इस दौरान जमकर फोटोज भी खिंचवाईं.

Advertisement
  • September 30, 2017 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
मुंबई: पूरे देश में दशहरा की धूम मची हुई है तो इससे बॉलीवुड कैसे अछूता रह सकता है. मुंबई में महानवमीं के मौके पर मां दुर्गा का विशाल पंडाल सजाया गया जहां हीरोइनें एक से एक साड़ी पहनकर पहुंची. ऐसे में बला सी खूबसूरत लग रही इन हीरोइनों से नजरें हटाना जरा मुश्किल सा लग रहा है. पांडाल में बॉलीवुड के कई सितारे मां दुर्गा की अराधना करते नजर आए. काजोल, उनकी मां तनुजा और काजोल की छोटी बहन तनीषा तो पिछले कुछ दिनों से इस पांडाल में दर्शन करतीं, पूजा करती नजर आ ही रहीं थीं, फिल्मों से काफी समय से दूर रानी मुखर्जी भी दुर्गा पूजा में नजर आईं. रानी प्लेन साड़ी में हैवी ज्वैलरी पहन कर आई थी. ऐसे में काफी खूबसूरत लग रह थीं. रानी ने इस दौरान जमकर फोटोज भी खिंचवाईं.
 
 
काजोल ने साड़ी पहन कर आई थी साथ ही लाल बिंदी, सिंदूर और मैं के टीके ने उनकी शोभा में चार चांद लगा दिए थे. इसके साथ ही गजरे में काजोल काफी प्यारी लग रही थीं. भाग्यश्री इस दौरान लाल साड़ी में नाजर आई. अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की हैं. सुष्मिता सेन भी इस पंडाल में अपनी बेटियों के साथ मस्ती करती दिखाई दीं. अनुपम खेर भी मां दुर्गा के पंडाल में आथीर्वाद लेने पहुंचे.
 
 
Kajol shares a majestic Maa Durga pic from pandal
 
इस खास मौके पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ नजर आए. रणबीर कपूर जहां इन दिनों संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में बिजी हैं, जबकि वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट हाल ही में कश्‍मीर से अपनी फिल्‍म ‘राजी’ का शेड्यूल खत्‍म कर मुंबई पहुंची हैं.  
 
 

Tags

Advertisement