Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडिया गेट पर ‘रावण’ को हेलमेट ना लगाना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

इंडिया गेट पर ‘रावण’ को हेलमेट ना लगाना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

मशहूर अभिनेता मुकेश ऋषि को रावण के गेटअप में इंडिया गेट पर बिना हेलमेट बाइक चलाना महंगा पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट की बजाय मुकुट पहनकर बाइक चलाने के लिए मुकेश ऋषि का चालान काट दिया और जुर्माना भी लगाया.

Advertisement
  • September 30, 2017 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता मुकेश ऋषि को रावण के गेटअप में इंडिया गेट पर बिना हेलमेट बाइक चलाना महंगा पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट की बजाय मुकुट पहनकर बाइक चलाने के लिए मुकेश ऋषि का चालान काट दिया और जुर्माना भी लगाया. इंडिया गेट के आसपास रावण की वेशभूषा में मोटरसाइकिल चलाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उनको नोटिस भेजा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया उन्होंने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय पहुंचकर जुर्माना भरा.
 
वैसे तो रामायण के रावण पुष्पक विमान पर सवार होकर निकलता था लेकिन आधुनिक जमाने में रावण बने मुकेश ऋषि हार्ले डेविडसन बाइक पर सवार होकर इंडिया गेट की सैर करने निकले थे. बताया जा रहा है कि वह किसी चैनल में इंटरव्यू देने गए थे इसलिए वह रावण की वेश भूषा में ही निकल पड़े. हालांकि कानून और ट्रैफिक नियम सबके लिए समान हैं चाहें वह एक आम आदमी हो चाहें कोई एक्टर, इसी वजह से उन्हें बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान भरना पड़ा.
 
 
बता दें कि दिल्ली के लवकुश रामलीला का आयोजन हर बार बेहद खास होता है. इस साल केंद्रीय मंत्रियों से लेकर सासंस और विधायकों ने राम लीला में हिस्सा बने हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अंगद के रोल में नजर आए. अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली की लवकुश रामलीला कमेटी के प्रोग्राम में शामिल हुए. अमित शाह ने देश को दशहरे की शुभकामनाएं दीं. 
 
 
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयादशमी के मौके पर शनिवार को लाल किला मैदान में रावण दहन किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद हैं. पीएम मोदी लाल किला मैदान पर द्विप प्रज्वलन किया.  

Tags

Advertisement