मुंबई: सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. इतना ही नहीं शो शुरु होने से पहले ही बिग बॉस कंटेस्टेंटों के नाम को लेकर विवादों में बना हुआ है. बिग बॉस कल यानि 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस बीच बिग बॉस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
दरअसल बिग बॉस के शुरू होने से पहले बिग बॉस के घर की कुछ तश्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में बिग बॉस के मैन गेट से लेकर बिग बॉस का लिविंग तक नजर आ रहा है.
इन तस्वीरों को ‘द खबरी’ नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. यह तस्वीर बिग बॉस के मैन दरवाजे की है. वहीं तस्वीर में दिख रहा बिग बॉस का लिविंग रूम इस बार फाफी डिजाइनर ढ़ंग से सजा हुआ दिख रहा है. लिविंग रूम की दीवारों पर कई रंगों के बड़े – बड़े बटन और कई न्यूजपेपर के डिजाइन बने हुए हैं.
बिग बॉस की इस तस्वीर में आप देख रहे हैं बिग बॉस का जकूजी बाथ . जी हां आने वाली सर्दियों को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस में इस बार जकूजी बाथ भी बनाया गया है.
वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के पहले एपिसोड यानी ग्रांड प्रीमियर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सलमान खान के साथ वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन भी नजर आ रही है. इस तस्वीर में सलमान खान डांस स्टैप करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, बिग बॉस की यह तस्वीर खुद वरुण धवन ने ट्विटर पर शेयर किया है. वहीं प्रीमियर के मौके पर ही बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठाया जाएगा और बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री की जाएगी. अब देखना ये बाकी है कि क्या हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस का घर कितना सुर्खियों में बने रहना वाला है.