Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos : अनुष्का शर्मा ने की वर्सोवा बीच की सफाई, कहा- उपदेश देने से अच्छा है खुद काम किया जाए

Photos : अनुष्का शर्मा ने की वर्सोवा बीच की सफाई, कहा- उपदेश देने से अच्छा है खुद काम किया जाए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान के तहत आम जनता के अलावा आएदिन कई सेलिब्रिटी अपना योगदान देते नजर आ रहे हैं. हाल ही में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड बीच पर सफाई करते नजर आए थे. अब इस मुहीम के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी जुड़ गई हैं.

Advertisement
  • September 30, 2017 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता अभियान के तहत आम जनता के अलावा आएदिन कई सेलिब्रिटी अपना योगदान देते नजर आ रहे हैं. हाल ही में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड बीच पर सफाई करते नजर आए थे. अब इस मुहीम के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी जुड़ गई हैं.
 
अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल हाल ही में रिलीज हुई थी. इनदिनों अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म परी की शूटिंग में बिजी हैं. इतने बिजी शेड्यूल के बावजूद भी अनुष्का मुंबई में वर्सोवा बीच की सफाई करने के लिए पहुंची. जी हां अनु्ष्का शर्मा वर्सोवा बीच पर खुद सफाई करती हुई नजर आई हैं.
 
 
अनुष्का शर्मा यहां अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सफाई करने पहुंची. इस दौरान की उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने इस पल का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है कि हमारी धरती हमारी मां है और अपने देश को साफ रखना हमारा फर्ज है. उन्होंने आगे लिखा है कि जिस तरह हम हर दिन अपने लिए कुछ न कुछ करते हैं उसी तरह अपने आसपास सफाई की जागरुकता फैला कर हम इसे स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं. 
 
 
उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि आज मैं वर्सोवा बीच पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ गई और इस बीच को साफ करते हुए जो खुशी मुझे हुई वो काफी अलग थी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि किसी को ढेरो उपदेश देने से अच्छा है खुद कुछ काम किया जाए.
 
बता दें कि अनुष्का शर्मा से पहले रणबीर हुड्डा भी सचिन तेंदुलकर पीएम मोदी के इस अभियान से जुड़ते हुए मुंबई में सफाई करते हुए नजर आ चुके हैं. सचिन ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि बीच पर इतनी गंदगी है.

Tags

Advertisement