Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टॉम ऑल्टर ने इन 5 फिल्मों में किया शानदार अभिनय

टॉम ऑल्टर ने इन 5 फिल्मों में किया शानदार अभिनय

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम ऑल्टर का निधन हो गया है. टॉम ऑल्टर के निधन की खबर से उनके फैंस और बॉलीवुड को काफी ठेस पंहुचा है. टॉम सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि पत्रकार और लेखक भी थे. उनकी प्रतिभा के चलते उन्हें 2008 में भारत सरकार के द्वारा उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. कहा जाता है कि टॉम चाय और शायरी के खूब शौकिन थे. आज हम आपको एक्टर टॉम ऑल्टर की ऐसी 5 ब्लॉक बास्टर फिल्म से परिचित करवाने जा रहे हैं जिन्हें लोगों ने खूब सराहा था.

Advertisement
  • September 30, 2017 3:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम ऑल्टर का निधन हो गया है. टॉम ऑल्टर के निधन की खबर से उनके फैंस और बॉलीवुड को काफी ठेस पंहुचा है. टॉम सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि पत्रकार और लेखक भी थे. उनकी प्रतिभा के चलते उन्हें 2008 में भारत सरकार के द्वारा उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. कहा जाता है कि टॉम चाय और शायरी के खूब शौकिन थे. आज हम आपको एक्टर टॉम ऑल्टर की ऐसी 5 ब्लॉक बास्टर फिल्म से परिचित करवाने जा रहे हैं जिन्हें लोगों ने खूब सराहा था.
 
टॉम ऑल्टर ने 1976 में धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था. टॉम की पहली फिल्म चरस थी. इस फिल्म में टॉम ऑल्टर के किरदार को खूब पसंद किया था. इस फिल्म के बाद टॉम और फिल्मों में काम करने का सिलसिला लगातार चलता रहा. इसके बाद उन्होंने 300 फिल्मों में काम किया.
 
 
1. शतरंज के खिलाड़ी
ये फिल्म प्रेमचंद के लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित थी. इस फिल्म में टॉम ने चीफ कस्टम ऑफिसर की भूमिका अदा की थी. वर्दी में टॉम ने खूब दमदार एक्टिंग की. 
 
2. गांधी
ये फिल्म महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित थे. फिल्म का निर्देशन रिचर्ड एटनबरो द्वारा किया गया था. इस फिल्म ने अनेक अवॉर्ड जीते थे. इस फिल्म में टॉम डॉक्टर की भूमिका में नजर आए थें.
 
3. कर्मा
1986 में सुभाष घई के द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में टॉम के किरदार की भूमिका अदा की थी. बता दें टॉम ने मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे बस एक चीज का ही दुख है कि लोग कहते हैं कि मैं हमेशा अंग्रेजों का ही रोल करता हूं.
 
4. राम तेरी गंगा मैली हो गयी
सुपरहिट रही इस फिल्म में टॉम ने गंगा किरदार के भाई की भूमिका अदा की थी.
 
5. लोकनायक
2004 में आई फिल्म लोकनायक फिल्म में टॉम मुख्य किरदार में नजर आए. इस फिल्म में उन्होंने जयप्रकाश नारायण की भूमिका अदा की. ये फिल्म जेपी के जीवन पर आधारित थी.

Tags

Advertisement