Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन

मशहूर अभिनेता टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम ऑल्टर का निधन हो गया है. उनका निधन कैंसर की बीमारी की वजह से हुआ. इस बात की जानकारी टॉम ऑल्टर के परिवार ने दी. ऑल्टर ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. इसके अलावा उन्होंने कई टी वी शो में भी एक्टिंग की है. खास बात ये है कि किसी जमाने में टॉम खेल पत्रकारिता से भी जुड़े हुए थे. आजकल वो अपनी आने वाली शॉर्ट फिल्म 'द ब्लैक कैट' के प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे थे.

Advertisement
  • September 30, 2017 2:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम ऑल्टर का निधन हो गया है. उनका निधन कैंसर की बीमारी की वजह से हुआ. इस बात की जानकारी टॉम ऑल्टर के परिवार ने दी. ऑल्टर ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. इसके अलावा उन्होंने कई टी वी शो में भी एक्टिंग की है. खास बात ये है कि किसी जमाने में टॉम खेल पत्रकारिता से भी जुड़े हुए थे. आजकल वो अपनी आने वाली शॉर्ट फिल्म ‘द ब्लैक कैट’ के प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे थे.
 
टॉम ऑल्टर ने बॉलीवुड में अनेक फिल्में की हैं. उन्हे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अभिनय के अलावा टॉम को खेल पत्रकारिता में ख्याति प्राप्त थी. टॉम ने 80-90 के दशक में खेल पत्रकारिता में खूब नाम कमाया जिसके चलते टॉम एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर का पहला टीवी इंटरव्यू लिया था.
 
 
टॉम के परिवार ने बताया कि शुक्रवार रात टॉम इस दुनिया को छोड़ चले गए. 1950 में मसूरी में टॉम का जन्म हुआ था. उन्होने जानी मानी येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी. टॉम ऑल्टर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से साल 1974 में गोल्ड मेडल डिप्लोमा ग्रेजुएट किया था. 
 
इतना ही नहीं टॉम लेखक भी थे. जिन्होंने तीन किताबें लिखी थी. जिनमें से एक नॉन-फिक्शन और दो फिक्शन हैं. टॉम की प्रतिभा के चलते उन्हें 2008 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
 
 
बता दें  टॉम ने वीर जारा, आशिकी, गांधी, भेजा फ्राई, सरदार, शतरंज के खिलाड़ी, रंग रिसिया, हम किसी से कम नहीं, मंगल पांडे और कर्मा जैसी अनेक हिट फिल्मों में काम किया है.

Tags

Advertisement