मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन और करीना कपूर की ननद एक्ट्रेस सोहा अली खान मां बन गई हैं. सोहा अली खान और एक्टर कुणाल खेमू के घर में आज नन्हीं परी ने कदम रख लिया है. सोहा अली खान ने एक सुंदर सी बेटी को जन्म दिया है. जी हां सोहा अली खान और कुणाल खेमू अब पैरेंट्स बन गए हैं. सोहा ने शुक्रवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. जिसके बाद सैफ अली खान के घर में भी खुशियों की लहर दौड़ गई है.
आज महानवमी का पावन त्योहार है और आज ही के दिन दुनिया की इस सबसे बड़ी पाकर सोहा और कुणाल बेहद खुश है. कुणाल खेमू ने अपने पिता बनने की खुशी को ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ भी शेयर की है.
कुणाल खेमू ने ट्विट करते हुए कहा कि है कि हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज के शुभ दिन हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है. सोहा और बेटी का स्वास्थ्य अच्छा है. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि हम आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.
खबर के अऩुसार सोहा के साथ अस्पताल में इस वक्त उनकी मां और मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर मौजूद हैं. बता दें कि सोहा इससे पहले अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को एंजॉय करते हुए काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
सोहा अपनी भाभी करीना कपूर की तरह अपने बेबी बंप की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. वहीं दूसरी ओर कुणाल कपूर जल्द ही गोलमाल अगेन में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया है.