Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जुड़वा 2 पर बॉलीवुड की नजर, कर सकती है बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई

जुड़वा 2 पर बॉलीवुड की नजर, कर सकती है बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म जुड़वा 2 को लेकर ट्वीट किया है. तरण ने कहा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कर सकती है. इस फिल्म से उम्मीद कर सकते हैं कि यह पहले ही दिन एक अच्छा रिकॉर्ड कायम करेगी.

Advertisement
  • September 29, 2017 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार वरूण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर ‘जुड़वा 2’ आज रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और जिस तरह की बुकिंग हो रही थी उस लिहाज से बताया जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. लेकिन अभी तक जो रिव्यू आए हैं उससे कुछ खास उम्मीद तो नहीं लग रही है.
 
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म जुड़वा 2 को लेकर ट्वीट किया है. तरण ने कहा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कर सकती है. इस फिल्म से उम्मीद कर सकते हैं कि यह पहले ही दिन एक अच्छा रिकॉर्ड कायम करेगी. 
तरण इस फिल्म की आगे की अपडेट देते हुए कहते हैं कि UAE में जुड़वा 2 ने अच्छा खासा ओपनिंग की है अगर वरुण की फिल्म ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’ से तुलना करें तो यह 40 प्रतिशत से ज्यादा की कमाई है. आपको बता दें कि जुड़वा 2 को भारत में 3500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है वहीं पूरे विश्व के 625 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.

रिव्यू- डेविड धवन अब तक लगभग तीन दर्जन सफल कॉमिडी फिल्में बना चुके हैं. पिछली जुड़वा में सलमान खान थे और इस बार हैं वरुण धवन. वरुण आपको अपने दोनों किरदारों से कहीं भी निराश नहीं करते. वह भले ही सीधे साथे प्रेम का किरदार हो या गुंडे राजा का, दोनों में ही फिट बैठते हैं और आपको खूब हंसाते हैं. वरुण ने वही डिलिवर किया है जिसका आदेश उनके पिता ने उन्हें दिया है.

 
 
फिल्म में वही कुछ हो रहा है जिससे आप लगभग परिचित हैं. हीरो कई मसाला फिल्मों के डायलॉग रिपीट करते हैं. नारियल सिर पर गिरने की वजह से विलेन की याददाश्त चली जाती है और फिर एक फुटबॉल किक से वापस आती है।. यहां पर कुछ भी ऐसा नहीं है जिसमें लॉजिक हो या दिमाग लगाना चाहिए, ये चीज तो फिल्म में ढूंढना ही छोड़ दीजिए. 
 
 
इसमें एक मासूम सी मस्ती है जिसे देखने के बाद आपके अंदर का बच्चा चहकने लगेगा. लगता है जैसे समारा(तापसी) और आलिश्का(जैकलीन) को ‘चलती है क्या’ और ‘ऊंची हैं बिल्डिंग’ जैसे गानों के लिए ही रखा गया है. अगर आपने दशहरा पार्टी का कोई खास प्रोग्राम नहीं बनाया है तो जुड़वा-2 देखकर सेलिब्रेट कर सकते हैं. सलमान खान के फैन है तो फिल्म के अंत में एक कैमियो में आपको वह भी दिखाई देंगे.
 
 
डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वां 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 2014 में डेविड के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ आई, इसके तीन साल बाद उनके डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘जुड़वां 2’ आई है. 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वां’ की रिमेक है फिल्म ‘जुड़वां 2’, जिसमें कुछ भी नयापन नहीं है. स्क्रिप्ट और एडिटिंग दोनों ही बेहद कमजोर हैं.
 

Tags

Advertisement