Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म रिव्यू: ‘जुड़वा 2’ में सलमान के नक्शे-कदम पर वरूण यानि नई बोतल में पुरानी शराब

फिल्म रिव्यू: ‘जुड़वा 2’ में सलमान के नक्शे-कदम पर वरूण यानि नई बोतल में पुरानी शराब

बॉलीवुड स्टार वरूण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर 'जुड़वा 2' आज रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और जिस तरह की बुकिंग हो रही थी उस लिहाज से बताया जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. लेकिन अभी तक जो रिव्यू आ रहे हैं उससे कुछ खास उम्मीद तो नहीं लग रही है.

Advertisement
  • September 29, 2017 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार वरूण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर ‘जुड़वा 2’ आज रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी और जिस तरह की बुकिंग हो रही थी उस लिहाज से बताया जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. लेकिन अभी तक जो रिव्यू आए हैं उससे कुछ खास उम्मीद तो नहीं लग रही है.
 
कहानी- जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि इस फिल्म में वरुण धवन जुड़वा भाइयों राजा और प्रेम के किरदार में है. सलमान खान की ‘जुड़वा’ की ही तरह इसमें भी एक को मार पड़ती है तो दूसरे को भी चोट लगती है. जन्म के बाद ही दोनों भाई अलग हो जाते हैं. राजा को एक स्मगलर चार्ल्स (ज़ाकिर हुसैन) किडनैप कर लेता है. राजा मुंबई में पलता है और उसका भाई प्रेम लंदन के एक अमीर परिवार में बढ़ा होता है. जब दोनों जुड़वा भाई मिलते हैं तो कॉमडी की स्थिति पैदा होती है.
 
रिव्यू- डेविड धवन अब तक लगभग तीन दर्जन सफल कॉमिडी फिल्में बना चुके हैं. पिछली जुड़वा में सलमान खान थे और इस बार हैं वरुण धवन. वरुण आपको अपने दोनों किरदारों से कहीं भी निराश नहीं करते. वह भले ही सीधे साथे प्रेम का किरदार हो या गुंडे राजा का, दोनों में ही फिट बैठते हैं और आपको खूब हंसाते हैं. वरुण ने वही डिलिवर किया है जिसका आदेश उनके पिता ने उन्हें दिया है. 
 
 
आपको बता दें कि फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि जुड़वा 2 से हम ऐसा अनुमान लगा सकते हैं कि वह बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करेगी. फिलहाल तो तरण से इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है.
 
फिल्म में वही कुछ हो रहा है जिससे आप लगभग परिचित हैं. हीरो कई मसाला फिल्मों के डायलॉग रिपीट करते हैं. नारियल सिर पर गिरने की वजह से विलेन की याददाश्त चली जाती है और फिर एक फुटबॉल किक से वापस आती है।. यहां पर कुछ भी ऐसा नहीं है जिसमें लॉजिक हो या दिमाग लगाना चाहिए, ये चीज तो फिल्म में ढूंढना ही छोड़ दीजिए. 
 
 
इसमें एक मासूम सी मस्ती है जिसे देखने के बाद आपके अंदर का बच्चा चहकने लगेगा. लगता है जैसे समारा(तापसी) और आलिश्का(जैकलीन) को ‘चलती है क्या’ और ‘ऊंची हैं बिल्डिंग’ जैसे गानों के लिए ही रखा गया है. अगर आपने दशहरा पार्टी का कोई खास प्रोग्राम नहीं बनाया है तो जुड़वा-2 देखकर सेलिब्रेट कर सकते हैं. सलमान खान के फैन है तो फिल्म के अंत में एक कैमियो में आपको वह भी दिखाई देंगे.
 
 
डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वां 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 2014 में डेविड के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ आई, इसके तीन साल बाद उनके डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘जुड़वां 2’ आई है. 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वां’ की रिमेक है फिल्म ‘जुड़वां 2’, जिसमें कुछ भी नयापन नहीं है. स्क्रिप्ट और एडिटिंग दोनों ही बेहद कमजोर हैं.
 

Tags

Advertisement