अभिनेता अभय देयोल और अभिनेत्री पत्रलेखा नानू की जानी फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 'नानू की जानू' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
नई दिल्ली.अभिनेता अभय देयोल और अभिनेत्री पत्रलेखा नानू की जानी फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘नानू की जानू’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर फराज हैदर हैं. फिल्म क्रिटिक और मार्केट एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस पोस्टर को जारी किया है. फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज होगी. हालांकि, अभी तक डेट को फिक्स नहीं किया गया है.
Abhay Deol and Patralekhaa teamed for the first time for #NanuKiJaanu… Directed by Faraz Haider… April 2018 release… Poster: pic.twitter.com/X8kUnHPHc7
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2017