Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘नानू की जानू’ में दिखेगा अभय देओल और पत्रलेखा का जलवा, पोस्टर रिलीज

फिल्म ‘नानू की जानू’ में दिखेगा अभय देओल और पत्रलेखा का जलवा, पोस्टर रिलीज

अभिनेता अभय देयोल और अभिनेत्री पत्रलेखा नानू की जानी फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 'नानू की जानू' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
  • September 28, 2017 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.अभिनेता अभय देयोल और अभिनेत्री पत्रलेखा नानू की जानी फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘नानू की जानू’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर फराज हैदर हैं. फिल्म क्रिटिक और मार्केट एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस पोस्टर को जारी किया है. फिल्म अप्रैल 2018 में रिलीज होगी. हालांकि, अभी तक डेट को फिक्स नहीं किया गया है.

अभय ने अपने फिल्मी सफ़र में ही बहुत अच्छी अदाकारी और नये तरह के सिनेमा मे काम करके अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. फिल्म देव-डी में उनके “देव” और ओए लक्की.. लक्की ओए में शातिर चोर की भूमिका को बहुत पसंद किया गया था.
बताया जा रहा है कि नानू की जानू एक डार्क कॉमेडी मूवी होगी. इस फिल्म को इन्बॉक्स पिक्चर्स निर्माण कर रहा है. पर्दे पर पहली बार अभय और पत्रलेखा की केमिस्ट्री देखना बेहद दिलचस्प होगा. बता दें कि अभिनेत्री पत्रलेखा ने अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. इसके बाद पत्रलेखा ने फिल्म ‘लव गेम्स’ में अपने ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाया. अब जाकर उनके हाथ ‘नानू की जानू’ नाम की एक फिल्म लगी है.

Tags

Advertisement