Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जुड़वां-2’ की ताबड़तोड़ बुकिंग जारी, पहले वीकेंड पर ही पार कर सकती है 50 करोड़ का आंकड़ा

‘जुड़वां-2’ की ताबड़तोड़ बुकिंग जारी, पहले वीकेंड पर ही पार कर सकती है 50 करोड़ का आंकड़ा

वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वां-2’ रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है. 'जुड़वा-2' की एडवांस बकिंग को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म कल यानी कि 27 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर कमाई का शानदार रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है.

Advertisement
  • September 28, 2017 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वां-2’ रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है. ‘जुड़वा-2’ की एडवांस बकिंग को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म कल यानी कि 27 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर कमाई का शानदार रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. 
 
फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर है. फिल्म का पहला शो देखने के लिए ताबड़तोड़ बुकिंग चल रही है. बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर पहले दिन की सारी टिकट बुक हो चुकी हैं. त्योहारों के इस मौसम में ये फिल्म जबरदस्त कमाई करेगी. बता दें कि यह एक फैमिली एंटरटेनर है और 20 साल पहले आई सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है.
 
सलमान खान की जुड़वा से बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी या नहीं, ये तो आने वाला समय बतायेगा. मगर जिस तरह से इसकी एडवांस कमाई हो रही है, उससे साफ दिख रहा है कि पहले वीकेंड पर ही ये फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी. 
 
 
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर डेविड धवन की जोड़ी ही 20 साल पहले यानी कि 1997 में ‘जुड़वा’ जैसी कामयाब फिल्म लेकर आई थी जिसमें सलमान खान डबल रोल में थे. इस फिल्म में भी वरुण धवन डबल रोल में दिखेंगे और इनके साथ लीड रोल में तापसी पन्नू और जैकलीन होंगी. 
 
दशहरे की छुट्टियों और लंबे वीकेंड की वजह फिल्म वितरकों और मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि ये फिल्म जबरदस्त कमाई करेगी. फिल्म के ट्रेलर को जिस तरह से दर्शकों का रिस्पॉन्स मिला है, उसके हिसाब से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. 
 
पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल जीनचंदानी कहते हैं कि वरुण ऐसे स्टार्स में से हैं जिन्हें युवा काफी पसंद करते हैं. तो ऐसे में यह कहना बिल्कुस सही होगा कि वरुण एक ‘यूथ आइकन’ हैं. जीनचंदानी आगे कहते हैं कि एडवांस बुकिंग में इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि वरुण आज की यूथ की मांग हैं.
 
 
आईएनओएक्स सिनेमा के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह कहते हैं कि मूवी सभी आईएनओएक्स मल्टीप्लेक्स में अच्छा कारोबार करेगी. आगे कहते हैं कि हाल ही में रिलीज कोई भी बड़ी बजट की फिल्म अच्छा कारोबार नहीं कर पाई है. ऐसे में हमें इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं.
 
अब देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज होने के बाद ये फिल्म दर्शकों पर किस तरह से छाप छोड़ती है और बॉक्स ऑफिस कितना कलेक्शन कर पाती है. 
 

Tags

Advertisement