Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अर्जुन रामपाल के पूर्व बहनोई सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार

अर्जुन रामपाल के पूर्व बहनोई सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के रिश्तेदार अमित गिल को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. खबरों के मुताबिक अमित गिल को क्रिकेट मैच पर हो रही सट्टेबाजी के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
  • September 28, 2017 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के रिश्तेदार अमित गिल को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. खबरों के मुताबिक अमित गिल को क्रिकेट मैच पर हो रही सट्टेबाजी के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है.
 
जानकारी के अनुसार अमित गिल पर श्रीलंका मे 24 अगस्त को खेले गये भारत और श्रीलंका के बीच मैच पर सट्टा लगाने का आरोप है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच इस मामले में अर्जुन रामपाल से भी पूछताछ कर सकती है. क्राइम ब्रांच ने अमित गिल को मुम्बई के किला कोट मे पेश किया. 
 
 
कोर्ट ने अमित तो 3 अक्टूबर तक की पुलिस कस्टडी के लिए भेज दिया है. खबर है कि इस मामले मे अब भी और  गिरफ्तारियां हो सकती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सट्टेबाजों का दिल्ली, मुम्बई अहमदाबाद सहित विदेशी लिंक भी है. मुंम्बई पुलिस ने सटोरिया गैंग को पकड़ने के खिलाफ एक अभियान शुरु किया है.
 
बता दें कि अमित गिल बॉलीवु़ड एक्टर अर्जुन रामपाल की बहन के पूर्व पति हैं. हालांकि अमित गिल,अर्जुन रामपाल के रिश्तेदार होने से साफ इंकार कर रहे हैं. वहीं अभी इस मामले पर अर्जुन रामपाल की ओर से कोई प्रतिक्रियां सामने नहीं आई है.
 
काईम ब्रांच की टीम मे अमित गिल समेत बुकी दीपक कपूर, तरुण ठाकुर और सनी ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, दो लैपटॅाप कंप्यूटर और एक डायरी बरामद की है.

Tags

Advertisement