मुंबई : तेलुगू फिल्म के मशहूर अभिनेता महेश बाबू और कुल प्रीत सिंह की फिल्म स्पाइडर 27 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, पहले ही दिन इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला. महेश बाबू की फैन फॉलोइंग इतनी है कि पहले ही दिन इस फिल्म ने तकड़ी कमाई कर ली है.
महेश बाबू ने पहली बार निर्देशक एआर मुरुगादॉस के साथ काम किया है, यूके और सूएई से प्रकाशित होने वाली इंडियन सिनेमा मैग्जीन के संपादक और यूके सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी शेयर की है. उमैर संधू ने लिखा- स्पाइडर एक हिट है.
इस फिल्म ने दुनियाभर में पहली ही दिन 38 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. भारतीय ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा –
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पाइडर अमेरिकी में 300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, रिपोर्ट के अनुसार अभी तक केवल तीन ही फिल्में इतने बड़े पैमाने पर एक साथ 300 स्क्रीन पर रिलीज हुई हैं. अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि स्पाइडर से पहले आखिर वो कौन सी फिल्में थी तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें दिलवाले, दंगल और बाहुबली: द कनक्लूजन शामिल हैं.
अमिताभ बच्चन का खतरनाक लुक वाली तस्वीर वायरल, पहचानना भी मुश्किल
दंगल और बाहुबली: द कनक्लूजन ने सबसे ज्यादा कमाई की थी, महेश बाबू की फिल्म इतने बड़े पैमाने पर अमेरिका में रिलीज की गई है कि ये फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी और इसने पहले ही दिन 38 करोड़ की कमाई कर ये बात साबित भी कर दी. बता दें कि इस फिल्म के म्यूजिक को हरीश जयराज ने कंपोज किया है.
अमिताभ बच्चन का खतरनाक लुक वाली तस्वीर वायरल, पहचानना भी मुश्किल