Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ह्यू हेफनर की ‘प्लेब्वॉय’ के पहले अंक में ही मर्लिन मुनरों की न्यूड तस्वीर ने मचा दिया था हंगामा

ह्यू हेफनर की ‘प्लेब्वॉय’ के पहले अंक में ही मर्लिन मुनरों की न्यूड तस्वीर ने मचा दिया था हंगामा

लॉस एंजेल्‍स: मशहूर मैगजीन ‘प्लेब्वॉय’ के संस्थापक ह्यू हेफनर अब नहीं रहे. जी हां ह्यू हेफनर का बुधवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. ह्यू हेफनर पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.   ह्यू हेफनर ‘प्लेब्वॉय’ मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ भी थे. उन्होंने साल 1953 ‘प्लेब्वॉय’ मैगजीन की शुरुआत की थी, […]

Advertisement
  • September 28, 2017 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लॉस एंजेल्‍स: मशहूर मैगजीन ‘प्लेब्वॉय’ के संस्थापक ह्यू हेफनर अब नहीं रहे. जी हां ह्यू हेफनर का बुधवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. ह्यू हेफनर पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
 
ह्यू हेफनर ‘प्लेब्वॉय’ मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ भी थे. उन्होंने साल 1953 ‘प्लेब्वॉय’ मैगजीन की शुरुआत की थी, जो कि एक मशहूर एडल्ट मैगजीन है. इस मैगजीन का नाम दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली मैगजीन्‍स में से एक है. 
 
ह्यू हेफनर की मैगजीन ‘प्लेब्वॉय’ जितनी विवादों में रही है उतनी ही उनकी निजी लाइफ भी उनकी  उनकी मैगजीन की तरह स्‍कैंडल्‍स से भरी हुई थी. ह्यू ए. हेफनर का जन्म शिकागो में हुआ था. उनके पिता एक स्कूल टीचर थे.  रेड स्मोकिंग जैकेट के साथ मुंह में पाइप हेफनर की खास पहचान थी.
 
 
मैगजीऩ के पहले अंक ने ही लोगों के होश दिए थे. दरअसल, ‘प्लेब्वॉय’ मैगजीऩ के पहले अंक में मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की ऩ्यूड तस्वीर छपी थी, जिसके बाद अमेरिका में हंगामा मच गया था. इसके बाद देखते ही देखते प्‍लेब्‍वॉय खासतौर पर युवाओं की पहली पसंद बन गई. इसके बाद तो इस मैगजीन में न जाने कितनी एक्ट्रेसों की बोल्ड और न्यूड तस्वीरें छपी हैं. 
 
 
इसके अलावा ह्यू हेफनर का लॉस एंजेल्‍स वाला घर एकदम महल जैसा था, जो कि 120 अरब रुपये में बिका था. ह्यू हेफनर अपने मैगजीन के नाम की तरह ही उनकी रियल लाइफ इमेज भी एक प्लेबॉय की रही है. ह्यू हेफनर  तीन शादियां कर चुके थे. खास बात यह है कि उनकी तीसरी वाइफ शादी के वक्त उनसे 60 साल छोटी थीं. 
 
ह्यू हेफनर की गर्लफ्रेंड होली मैडिसन ने उनसे अलग होने के बाद आरोप लगाया था कि उनकी कई सारी लड़कियों से संबंध थे, यहां तक की डायरी लिखा करते थे जिसमें यह लिखा होता था कि उन्होंने किसके साथ कब संबंध बनाए हैं और उसके बारे में विस्तृत जानकारी भी होती थी.

Tags

Advertisement