नई दिल्ली: बॉलीवुड के ये फेमस स्टार जिसे पूरी दुनिया उन्हें बतौर भारतीय स्टार के रूप में जानती है साथ ही जिनकी फिल्म रिलीज का इंतजार पूरी दुनिया करती हैं लेकिन क्या आपको पता है अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया में भारत का झंडा बुलंद करने वाले इन स्टारों को अभी तक भारत की नागरिकता ही नहीं मिली है.
यह जानकर शायद आपको हैरानी हो, लेकिन कई सितारे ऐसे हैं, जिनके पास भारत की नागरिकता नहीं है. बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक दीपिका बेंगलुरू में पली-बढ़ी हैं, लेकिन उनका जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था. दीपिका डेनमार्क की नागरिक हैं.
प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में अपनी जगह बना चुकी आलिया के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है. आलिया के पास अपनी मां सोनी राजदान की तरह ही ब्रिटिश पासपोर्ट है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को कभी वोटिंग के बाद फोटो पोस्ट करते नहीं देखा न! अक्षय के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है, उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है.
‘जाने तू या जाने न’ स्टार इमरान खान के पास जन्म से ही अमेरिका की नागरिकता है. अगर वह अमेरिका की नागरिकता छोड़ना चाहें तो उन्हें अडवांस में दस साल का टैक्स चुकाना होगा.
खामोशियां फिल्म में दिखीं खूबसूरत अभिनेत्री सपना पब्बी भारत की नहीं हैं. सपना लंदन की हैं और उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है.
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘2.0’ में दिखने जा रहीं एमी के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट है. एमी और भी कई फिल्मों में नजर आई हैं.
‘यारियां’ से लेकर ‘ये जवानी है दीवानी’ तक में दिखीं हॉट और बोल्ड एवलिन शर्मा बॉलिवुड का पहचाना चेहरा हैं. एवलिन का जन्म फैंकफर्ट में हुआ था, उनके पिता पंजाबी और मां जर्मन हैं. एवलिन के पास भी जर्मन पासपोर्ट है.
‘वॉटर’ जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्मों से अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं नरगिस अमेरिका की नागरिक हैं. भारत आने से पहले नरगिस ने अमेरिकन टीवी मॉडल हंट शो में भी किस्मत आजमाई थी.
नागरिकता के मामले में कैटरीना कैफ आलिया भट्ट की जोड़ीदार हैं. आलिया की तरह वह भी हांगकांग की हैं और उनके पास भी ब्रिटिश नागरिकता है.
सुपर हॉट बाला जैकलीन मूल रूप से हाफ मलेशियन और हाफ ब्राह्मण हैं और उनके पास श्री लंका की नागरिकता है. 2006 में जैकलीन मिस श्री लंका बनी थीं.